Haryana में ऑन ड्यूटी DSP के Murder से प्रदेशभर में हड़कंप: गृह मंत्री अनिल विज बड़े एक्शन में, दिया यह आदेश... कही आस-पास से फोर्स बुलाने की बात

Haryana में ऑन ड्यूटी DSP के Murder से प्रदेशभर में हड़कंप: गृह मंत्री अनिल विज बड़े एक्शन में, दिया यह आदेश... कही आस-पास से फोर्स बुलाने की बात

DSP Murder in Nuh Haryana

DSP Murder in Nuh Haryana

DSP Murder in Haryana : हरियाणा के नूंह जिले में एक DSP की हत्या से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है| दिनदहाड़े ऑन ड्यूटी DSP की हत्या की गई है| मारे गए डीएसपी का नाम सुरेंद्र सिंह है जो तावडू में तैनात थे| बताया जाता है कि, डीएसपी सुरेंद्र सिंह को इसी साल रिटायर होना था| सुरेंद्र सिंह ने सोचा भी न होगा कि ड्यूटी से रिटायर होने से पहले वह जिंदगी से ही रिटायर हो जायेंगे और वो भी इस तरह से| बतादें कि, इस वारदात (DSP Murder in Haryana) के बाद हरियाणा पुलिस में खलबली मची हुई है| पुलिस ने इस ओर बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी है|

DSP Murder in Nuh Haryana
DSP Murder in Nuh Haryana

गृह मंत्री अनिल विज बड़े एक्शन में ...

इधर, डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या पर अब प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज का भी बड़ा बयान सामने आया है| विज ने पुलिस को इस मामले में कोई कसर न छोड़ते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया है| विज का कहना है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले खनन माफिया और उसके किसी किसी भी साथी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा| विज ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई के लिए अगर आसपास के जिलों की फोर्स भी लगानी पड़े तो लगायेंगें।

अवैध खनन रोकने गए थे DSP सुरेंद्र सिंह ...

बतादें कि, DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या उन्हें डंपर से कुचलकर की गई| DSP सुरेंद्र सिंह अवैध खनन रोकने पहुंचे थे| इसी बीच खनन माफिया ने उनपर हमला कर दिया| खनन माफिया ने उनपर डम्पर चढ़ा दिया| जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई|

DSP Murder in Nuh Haryana
DSP Murder in Nuh Haryana