Dr. Baljeet Kaur assured the Anganwadi Union to resolve their legitimate demands

Punjab: डॉ. बलजीत कौर ने आंगणवाड़ी यूनियन को उनकी जायज माँगों के समाधान का दिया भरोसा

Dr. Baljeet Kaur assured the Anganwadi Union to resolve their legitimate demands

Dr. Baljeet Kaur assured the Anganwadi Union to resolve their legitimate demands

Dr. Baljeet Kaur assured the Anganwadi Union to resolve their legitimate demands- सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास संबंधी मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि राज्य के आंगणवाड़ी वर्करों की जायज माँगों को विचारा जायेगा और इनका जल्द समाधान निकाला जायेगा।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के मुलाज़िमों की जायज माँगों की पूर्ति के लिए वचनबद्ध है। इसी वचनबद्धता के अंतर्गत आज सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डा. बलजीत कौर ने ऑल पंजाब आंगणवाड़ी मुलाज़िम यूनियन(रजि.) के साथ उनकी जायज माँगों के समाधान के लिए मीटिंग की।

मीटिंग के दौरान यूनियनों की तरफ से रखी गई प्रमुख माँगों में पंजाब के आंगणवाड़ी सैंटरों के 3 साल से 6 साल तक के बच्चों को वापस सैंटरों में भेजा जाये, आंगणवाड़ी वर्कर को प्री नरसरी टीचर का दर्जा दिया जाये और वर्करों और हैल्परों का मान भत्ता दोगुना किया जाये।

इसके इलावा, यूनियन की तरफ से आंगणवाड़ी वर्करों और हैल्परों के पदों की भर्ती, वर्करों को स्मार्ट फ़ोन दिए जाने, पी. एम. वी वाई के 2017 से पैंडिंग पड़े फंडज रिलीज़ किये जाने, मिनी आंगणवाड़ी वर्कर को पूरी आंगणवाड़ी वर्कर का दर्जा दिया जाने और आंगणवाड़ी सैटरों की इमारतें आधुनिक सहूलतों वाली बनाईं जाने आदि माँगें उठाई गईं।

इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास श्रीमती राजी पी. श्रीवास्तवा, डायरैक्टर सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती माधवी कटारिया, डिप्टी डायरैक्टर रुपिन्दर कौर विशेष तौर पर उपस्थित थे।