टीटीआर के पास डबल लेन बनकर तैयार, ट्रायल के लिए खुली

टीटीआर के पास डबल लेन बनकर तैयार, ट्रायल के लिए खुली

Himachal Pradesh News

Himachal Pradesh News

परवाणू, (अप्रस) Himachal Pradesh News: परवाणू के टी टीआर  बायपास  के पास बने नये पुल पर से चंडीगढ़ से शिमला और शिमला से चंडीगढ़ की और आने जाने वाले वाहनो को पुरानी रोड की रिपेयर और थोड़ा चौडा करने के चलते  फिलहाल इसी पुल पर से ही ट्रैफ़िक को चलाया जा रहा था परंतु अब ओल्ड रोड भी  लगभग बनकर तैयार हो चुका है और  ट्रायल के लिए बीच बीच मे वाहनो के लिए  खोली जा रही है और अब उसके खुलने से वाहन   पुराने मार्ग से शिमला की तरफ और नये पुल से शिमला से चंडीगढ़ की तरफ आ जा रहे है और चल रही गर्मी की छुटियो मे बढ़ते ट्रैफ़िक के दबाब  को कम करने मे   पुराना रोड खोलना  काफी  मददगार साबित हो रहा है
पुराने रोड का काम लगभग पुरा हो चुका है.  वाहनो के ट्रायल  के लिये पुराना रोड बीच बीच मे खोला जा रहा है. काम पूरा होते ही पुराना रोड ट्रैफ़िक के लिए खोल दिया जायेगा

यह पढ़ें:

मोटर साईकिल चोरी का मामला दर्ज

गर्मी की छुट्टियो मे सैलानियो के कारण परवाणू मे भारी ट्रैफ़िक जाम

सलूणी हादसे पर बोले CM- पुलिस कार्रवाई के बाद भी BJP का विरोध प्रदर्शन मात्र ओछी राजनीति