financial problems will be overcome

धनतेरस पर करें यह खास उपाय, आर्थिक समस्याएं होगी दूर

Dhan-teras

Do this special remedy on Dhanteras

हर साल कार्तिक मास के त्रयोदशी तिथि के दिन धनतेरस पर्व मनाया जाता है और इसके दो दिन बाद यानि अमावस्या तिथि को दिवाली पर्व मनाया जाता है। इन दोनों पर्वों में माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है। मान्यता है कि धनतेरस और दिवाली पर्व के दिन लक्ष्मी की  आराधना करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियां ही खुशियां भर जाती हैं। साथ ही इसे धन, ऐश्वर्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि व्यक्ति को दीपावली से पहले कुछ ऐसे कार्य करना चाहिए जिससे उसे सफलता प्राप्त होगी और सभी प्रकार की आर्थिक समस्याएं दूर हो जाएंगी। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ सामग्रियों के साथ किए गए कार्यों से व्यक्ति को जल्द ही लाभ भी दिखाई देगा।

रखें यह सामग्री और विधि
इस खास उपाय के लिए अपने सामने दक्षिणावर्ती शंख, गंगा जल का पात्र, धूप, अगरबत्ती, लाल वस्त्र, दीपक अथवा केसर को सामने रखें। इसके साथ अपने समक्ष माता लक्ष्मी या धनवंतरी जी की फोटो जरूर रखें। फिर लक्ष्मी जी प्रतिमा या तस्वीर के सामने  लाल कपड़ा अच्छे से बिछाएं और उस पर दक्षिणावर्ती शंख रखें। इसके बाद केसर से स्वास्तिक बनाएं और कुमकुम से माता का तिलक करें।

ऐसा करने के बाद स्फटिक माला लेकर नीचे बताए मंत्र का सात माला जाप नित दिन करें। 3 दिनों तक ऐसा करने से व्यक्ति को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। मंत्र के जाप के बाद लाल वस्त्र में शंख को बांधकर घर में रख दें।

करें इस मंत्र का जाप
ऊँ ह्रीं ह्रीं ह्रीं महालक्ष्मी धनदा लक्ष्मी कुबेराय मम गृह स्थिरो ह्रीं ऊँ नम:।।

 

मन से 'मनसा' के दर्शन: माता मनसा देवी का आज का श्रृंगार, मां को खुश कर लीजिए, हो जाएगी बल्ले-बल्ले