पुलिस ने डंडे, ईटो और तेजधार हथियार से हमला कर जख्मी करने के मामले में दो शातिर आरोपियो को किया काबू

पुलिस ने डंडे, ईटो और तेजधार हथियार से हमला कर जख्मी करने के मामले में दो शातिर आरोपियो को किया काबू

Police have Apprehended two Notorious Suspects

Police have Apprehended two Notorious Suspects

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से दो चाकू बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police have Apprehended two Notorious Suspects: यूटी साउथ डिविजन का अहम थाना और हरदम से मुस्तैद रहने वाले थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियो की पहचान हल्लो माजरा के रहने वाले 18 वर्षीय अलतमस और 20 वर्षीय करन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चाकू भी बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 115(2), 118(2), 190, 191(1), 191(2), 191(3), 351(2), 351(3) बीएनएस के तहत थाना 31 में 17 दिसबर को मामला दर्ज है।पकड़े गए आरोपियो को पुलिस जिला अदालत में पेश करेगी। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना 31 पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला है कि जानलेवा हमला करने वाले आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

क्या था मामला।

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हल्लो माजरा निवासी रघुनाथ प्रसाद ने पुलिस को बताया कि 16 दिसबर 2025 की शाम को वह हल्लोमाजरा पावर ग्रिड के पीछे खाटू श्याम के जागरण के लिए लंगर तैयार कर रहे थे। उन्होंने अपने भाइयों रमेश और महिंदर को लंगर के लिए बुलाया।उस वक्त समय करीब रात साढ़े 9 बजे का था।जब वे खुले मैदान में लंगर खा रहे थे।तो एक्टिवा पर तीन युवक तेजी से वहां आए और उन्होंने उनसे धीरे चलने को कहा। जिससे वे गुस्सा हो गए और बहस करने लगे और चले गए। कुछ देर बाद, वे 2/3 और युवकों के साथ जिनके हाथ में डंडे,ईंटें,चाकू लेकर आए और उन पर चाकू,डंडों और ईंटों से हमला कर दिया। उक्त आरोपियो ने जान से मारने की नीयत से उनके भाई महिंदर पर चाकू से हमला किया। इस वजह से उसे सीने के दाहिनी तरफ चाकू से गहरी चोट लगी। जबकि उसे और उसके भाई रमेश को भी कई चोटें आईं।इस झगड़े के दौरान, वे इन युवकों में से अलतमस और करण नाम से पुकार रहे थे। इसके बाद, वे भाग गए और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी करन के खिलाफ पहले भी दो अलग मामले दर्ज पाए गए।