Deoria Police Cruelty With Disabled Man| पुलिस की यह कैसी बर्बरता? बीच सड़क पर दिव्यांग को अंधाधुंध पीटा
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

पुलिस की यह कैसी बर्बरता? बीच सड़क पर दिव्यांग को अंधाधुंध पीटा, वो ट्राइसाइकिल पर चीखता रहा, पुलिसवाले मारते रहे, VIDEO देख खौल रहे लोग

Deoria Police Cruelty With Disabled Man

Deoria Police Cruelty With Disabled Man

Deoria Police Cruelty With Disabled Man: एक तरफ तो पुलिस यह दावा करती है कि वह लोगों की मित्र है। उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए हर वक्त तत्पर है लेकिन दूसरी तरफ यही पुलिस दुशमनों जैसा व्यवहार करती नजर आती है। दरअसल, कई बार पुलिस वालों की ऐसी-ऐसी हरकतें सामने आती हैं कि जिन्हें देखकर लोग बस यही सोचते हैं कि पुलिस से दूर ही रहो। वह डरने लगते हैं। पुलिस पर से उनका भरोसा उठ जाता है। वहीं इस समय सोशल मीडिया पर पुलिस का एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है।

बताया जा रहा है कि, वीडियो उत्तर प्रदेश के देवरिया का है। जहां देवरिया पुलिस के दो पुलिसवाले ट्राइसाइकिल पर सवार एक दिव्यांग को अंधाधुंध पीट रहे हैं। ट्राइसाइकिल पर बैठा दिव्यांग पुलिसवालों की मार से चीख रहा है लेकिन पुलिसवालों को कोई फर्क नहीं पड़ता। वह लगातार दिव्यांग पर बर्बरता दिखाते हैं और उसे हैरान करते रहते हैं। पुलिसवालों ने दिव्यांग के साथ मारपीट रात में की है। उस वक्त सड़क पर कोई नहीं था। हालांकि, इस बीच आसपास के किसी घर से वीडियो बना लिया गया और सोशल मीडिया पर डाल दिया गया जो कि वायरल हो रहा है।

VIDEO देख खौल रहे लोग

फिलहाल, पुलिसवालों की इस बर्बरता को देख सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा जमकर निकल रहा है। लोगों का कहना है कि, ऐसे ही पुलिस वालो की वजह से पुलिस की वर्दी पर दाग लगा हुआ है, इन्हें लाइन हाजिर कर फॉर्मेलिटी न की जाए बल्कि डीजीपी यूपी से अनुरोध है कि इनपर बर्खास्तगी से कम कार्यवाही नही होनी चाहिए। वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा- यह यूपी है.. यहाँ कुछ भी संभव है.. विकलांग वो नहीं है विकलांग तो पुलिस वाले हैं मानसिक रूप से. जो एक दिव्यांग पर अपनी ताकत दिखा रहे हैं।

वीडियो देखिए