Atishi Delhi New CM: सीएम चुने जाने के बाद आतिशी का पहला बयान; कहा- केजरीवाल ने फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन को मुख्यमंत्री बनाया
BREAKING
चंडीगढ़ में तैयार होने लगे 'रावण'; इस बार दशहरे पर यहां होगा सबसे ऊंचे 'दशानन' का दहन, कितनी रहेगी हाइट, अलीगढ़ से आए कारीगर हरियाणा में सियासी धमाका; कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर, राहुल गांधी ने ज्वाइनिंग कराई, BJP छोड़कर घर वापसी चुनाव प्रचार छोड़कर सोनिया गांधी से मिलीं कुमारी शैलजा; दिल्ली आवास पर अचानक मुलाकात, हरियाणा में कैंपेन का आज आखिरी दिन दिल्ली में अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की हत्या; चोट का इलाज कराने आए बदमाश, मिलने के बहाने केबिन में घुसे, गोली मारकर भाग मंत्री कोंडा सुरेखा ने सामंथा रुथ प्रभु से मांगी माफी, नागा चैतन्य संग एक्ट्रेस के तलाक पर दिया था विवादित बयान

CM चुने जाने के बाद आतिशी का पहला बयान; कहा- केजरीवाल ने फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन को मुख्यमंत्री बनाया, कहीं और टिकट भी नहीं मिलती

Delhi New Chief Minister Atishi Media Statement Kejriwal Resigns CM Post

Delhi New Chief Minister Atishi Media Statement Kejriwal Resigns CM Post

Atishi Delhi New CM: आतिशी मार्लेना अब दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रहीं हैं। आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर औपचारिक मुहर लग गई। सभी विधायकों ने सहमति से आतिशी को अपना नेता चुना। अब दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) के समक्ष आतिशी का नाम सीएम (Atishi New CM) के लिए पेश किया जाएगा। वहीं उपराज्यपाल के सामने सीएम पद की दावेदारी पेश करने से पहले आतिशी ने मीडिया में अपना बयान जारी किया है। आतिशी ने सीएम की ज़िम्मेदारी देने के लिए अरविंद केजरीवाल का आभार जताया। साथ ही आतिशी ने यह भी कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे।

दरअसल, दिल्ली AAP विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा- ''मैं सबसे पहले दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता व मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी और इस ज़िम्मेदारी के लिए मुझपर भरोसा किया। ये सिर्फ आम आदमी पार्टी में हो सकता है, केजरीवाल के नेतृत्व में हो सकता है। जहां एक फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन एक राज्य की मुख्यमंत्री बनी। मैं एक सामान्य परिवार से आती हूं। अगर किसी और पार्टी में होती तो शायद चुनाव की टिकट भी नहीं मिलती। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने मुझपर भरोसा किया।''

आतिशी ने कहा कि, ''अरविंद केजरीवाल ने पहले मुझे विधायक बनाया, फिर मंत्री बनाया और आज मुख्यमंत्री बनने की ज़िम्मेदारी दी है। मैं खुश हूं कि अरविंद केजरीवाल ने मुझपर इतना भरोसा किया है। लेकिन जितना सुख आज मेरे मन में है उससे ज्यादा दुख भी मेरे मन में है क्योंकि अरविंद केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं। दिल्ली की 2 करोड़ जनता की तरफ से मैं जरूर कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है''

वहीं इस बीच आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी ने पिछले 2 सालों में अरविंद केजरीवाल को परेशान करने में और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बीजेपी ने आईआरएस अफसर की नौकरी ठुकराने वाले और पहली बार सीएम बनने के बाद इस्तीफा दे देने वाले ईमानदार नेता अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। केजीवाल के खिलाफ झूठे और फर्जी केस किए। उनके पीछे अपनी एजेंसीज छोड़ दीं। ईडी और सीबीआई से गिरफ्तार करवाके उन्हें जेल में रखा। आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमानत दी और बीजेपी की केंद्र सरकार के मुंह पर तमाचा मारा।