Demand for security in Punjab: क्रिश्चियन संस्था का प्रतिनिधिमंडल सत्य पाल जैन से मिला, पंजाब में सुरक्षा की मांग
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

Demand for security in Punjab: क्रिश्चियन संस्था का प्रतिनिधिमंडल सत्य पाल जैन से मिला, पंजाब में सुरक्षा की मांग

Demand for security in Punjab

Demand for security in Punjab

ण्डीगढ़ 03 अक्तूबर, 2022. Demand for security in Punjab: पंजाब एवं चण्डीगढ़ की कई क्रिश्चियन संस्थाओं ने एक प्रतिनिधिमंडल ने कल भारत सरकार के अपर महासालिसिटर तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्री सत्य पाल जैन से उनके निवास पर भेंट की तथा उन्हें, केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के नाम लिखा एक ज्ञापन दिया जिसमें पंजाब के विभिन्न इलाकों में इसाईयों पर हो रहे हमलों को रोकने तथा दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व श्री अर्नस मसीह, सचिव पंजाब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया।

    प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पंजाब में इसाईयों पर हमले और अत्याचार बढ़ रहे हैं जिसके कारण समाज में तनाव पैदा हो रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि इस समुदाय की पंजाब में पूर्व सुरक्षा के लिये उचित कदम उठाये जायें।

    श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि भारत के संविधान के अनुसार कानून व्यवस्था का नियम राज्य सरकार का है परन्तु फिर भी वह उनका ज्ञापन गृहमंत्री श्री अमित शाह को भेंज देंगे।

    श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार की नीति सभी धर्मों के अनुयायियों को बराबर का सम्मान देने की तथा सभी वर्गो के लोगों को साथ लेकर सबका साथ और सबका विकास करने की नीति है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सभी धर्मों का तथा सभी नागरिकों का बराबर का सम्मान करती है तथा सभी की सुरक्षा की कामना करती है।

    प्रतिनिधिमंडल में विनोद प्रोचिया, पास्टर सिबु बाबू, बैनी, राज कुमार, स्टेफन डेनियल, संदीप सिद्धु, रोहित मसीह, मास्टर नरेन्द्र पॉल, नीतिन सालीम, नरेष कुमार, असीम सिद्धु और पास्टर स्वराज सिद्धु भी शामिल थे।