Dehradun Lt Colonel| पत्नी बनने की चाहत में 'सजा-ए-मौत'; बार गर्ल ने शादी की बात कही तो सेना का अफसर बन बैठा खौफनाक किलर

पत्नी बनने की चाहत में 'सजा-ए-मौत'; बार गर्ल ने शादी की बात कही तो सेना का अफसर बन बैठा खौफनाक किलर, देहरादून का यह मामला हिला देगा

 Dehradun Lt Colonel Killed Girlfriend Crime Story Here

Dehradun Lt Colonel Killed Girlfriend Crime Story Here

Dehradun Lt Colonel Killed Girlfriend: एक तो पहले आप पत्नी के होते हुए बाहर किसी पराई महिला से अवैध संबंध बनायें और फिर जब वह आपसे आपकी पत्नी होने का दर्जा मांगने लगे तो बेरहमी से उसका मर्डर कर दें। मतलब, पूरी कहानी ही खत्म। मगर नहीं... वो कहानी आपका इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ेगी। दरअसल, उत्तराखंड के देहरादून से ऐसा ही एक खौफनाक मामला सामने आया है। जहां सेना के एक शादीशुदा लेफ्टिनेंट कर्नल को गर्लफ्रेंड की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल की पहचान रमेंदु उपाध्याय के रूप में हुई है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस की पूछताक्ष में आरोपी रमेंदु ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

हथौड़े से मार-मारकर कर डाली हत्या

बताया जाता है कि, लेफ्टिनेंट कर्नल रमेंदु उपाध्याय ने पूरी योजना के साथ गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारा। रमेंदु ने पहले तो गर्लफ्रेंड के साथ शराब वाली पार्टी करते हुए खूब एंजॉय किया और इसके बाद दोनों एकसाथ एक गाड़ी में लॉन्ग ड्राइव पर निकल पड़े। यह सब रमेंदु की योजना के अनुसार ही हो रहा था। उसने शराब कम पी थी जबकि गर्लफ्रेंड को जमकर शराब पिलाई हुई थी और इसके साथ ही गाड़ी में भी शराब का बोतलें ले रखी थीं। गर्लफ्रेंड को शराब का नशा सिर चढ़ चुका था। उसे कोई होशोहवास नहीं था। जिसका फायदा रमेंदु उपाध्याय ने उठाया और गाड़ी की पीछे वाली सीट के नीचे से हथौड़ा निकाल गर्लफ्रेंड के सिर पर दे मारा। इसके बाद रमेंदु ने गर्लफ्रेंड पर हथौड़े से कई वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। नशे में होने के कारण वह अपना बचाव नहीं कर पाई। आखिर में रमेंदु ने एक जगह पर गाड़ी साइड में लगाई और सड़क किनारे झड़ियों में गर्लफ्रेंड के शव को फेंक दिया और खुद वहां से चला आया।

इधर सुबह होते ही वहां आसपास से गुजरने वाले लोगों ने जब शव देखा तो पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई। हालांकि, जिस जगह से शव मिला वहां से हत्या की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए आसान नहीं था। क्योंकि वहां आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं थे और एक शांत जगह और रात होने की वजह से किसी ने कुछ देखा भी नहीं था। लेकिन पुलिस ने वहां से थोड़ा हटके उस सड़क पर आने-जाने वाले कई वाहनों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इस दौरान संदिग्ध लगने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। उन वाहनों की नंबर प्लेट से उनके मालिकों के पते हासिल किए गए। मोबाइल नंबर भी निकाले गए।

इस दौरान जांच में एक पता और नंबर लेफ्टिनेंट कर्नल रमेंदु उपाध्याय का भी निकला। पुलिस ने जब उपाध्याय पर ध्यान केंद्रित किया तो पूछताछ के लिए घर से उठा लाई। पूछताछ के दौरान लेफ्टिनेंट ने अपराध कबूल कर लिया। बताया जाता है कि, घटना की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले की जांच के लिए एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ डोईवाला अभिनय चौधरी और थानाध्यक्ष रायपुर के नेतृत्व में चार टीमें गठित की थीं।

पत्नी बनने की चाहत में 'सजा-ए-मौत'

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल रमेंदु उपाध्याय की पोस्टिंग जब पश्चिम बंगाल में थी। तब वह यहां पर ही सिलीगुड़ी की रहने वाली और बार में डांसर का काम करने वाली इस युवती से मिला था और इसके बाद दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ती चली गईं। दोनों बिना शादी के पति-पत्नी की तरह रहे। दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने। इसके बाद जब रमेंदु उपाध्याय की पोस्टिंग पश्चिम बंगाल से देहरादून हो गई तो भी उसने युवती से अवैध संबंध जारी रखा।

आलम यह रहा कि, कुछ दिनों बाद रमेंदु ने उसे भी देहरादून बुला लिया और यहां उसके लिए किराए पर एक फ्लैट ले दिया और वहां उसे रख दिया। लेकिन जिस अवैध संबंध को वह अब तक छुपाता चला आ रहा था उसकी पोल अब देहरादून में खुल चुकी थी। रमेंदु उपाध्याय की पत्नी को जानकारी हो चुकी थी। जिसके बाद पत्नी ने खूब तांडव किया और युवती के साथ भी पत्नी की लड़ाई हुई। वहीं दूसरी तरफ युवती रमेंदु पर शादी करने का दवाब भी डाल रही थी। उसका कहना था कि उसे रखेल बनाकर रखा हुआ है लेकिन अब वह शादी करके पत्नी बनेगी। इधर यह सब देख रमेंदु विचलित हो गया। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे? वो नहीं चाहता कि यह सब हो। इसलिए उसने युवती यानी गर्लफ्रेंड को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई।