Deadly Attack on ASI of Chandigarh Police: चंडीगढ़ पुलिस के एएसआई पर जानलेवा हमला; युवकों से पूछा था- यहां क्यों खड़े हो

चंडीगढ़ पुलिस के ASI पर जानलेवा हमला; युवकों से पूछा था- यहां क्यों खड़े हो, इतने में चला दिया तेजधार हथियार

Deadly Attack on ASI of Chandigarh Police

Deadly Attack on ASI of Chandigarh Police

Deadly Attack on ASI of Chandigarh Police: आपराधिक मनसा रखने वालों के दिल से चंडीगढ़ पुलिस का डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। तभी तो अब पुलिस पर भी हमला किया जा रहा है। यानि बुलंद हौंसले लिए घूम रहे आपराधिक तत्व जहां आएदिन आम लोगों के साथ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं तो वहीं अब इनकी इस कड़ी का हिस्सा पुलिस भी बन गई है। शनिवार देर रात चंडीगढ़ पुलिस के एक ASI पर जानलेवा हमला हुआ है। एएसआई पर तेजधार हथियार से हमला किया गया।

गनीमत रही कि इस हमले में एएसआई की जान बाल-बाल बच गई। हालांकि, एएसआई काफी जख्मी है। एएसआई को इलाज के लिए पहले सेक्टर-45 के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एएसआई को GMCH-32 रेफर किया है। एएसआई का GMCH-32 में इलाज हो रहा है। वहीं, इस वारदात के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान 23 वर्षीय आरोपी अमन के रूप में हुई है।

युवकों से पूछा था- यहां क्यों खड़े हो?

मिली जानकारी के अनुसार, एएसआई का नाम दर्शन सिंह है। एएसआई दर्शन सिंह थाना 34 में तैनात हैं। शनिवार देर रात वह अपनी टीम के साथ एरिया में पेट्रोलिंग पर निकले हुए थे। जहां इस दौरान जब वह सेक्टर 46 स्थित बीट बॉक्स के पास पहुंचे तो यहां उन्हें कुछ युवकों का एक ग्रुप खड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसके बाद जब एएसआई दर्शन सिंह ने युवकों से पूछताछ की तो इसी बीच अचानक से पकड़े गए आरोपी अमन ने एएसआई पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। बतादें कि, इस हमले के बाद आरोपी अमन के अलावा बाकी युवक फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी