सीपी राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद प्रत्याशी, जेपी नड्डा ने की घोषणा

NDA Vice President Candidate
नई दिल्ली: NDA Vice President Candidate: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के कुछ सप्ताह बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने रविवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित किया. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितम्बर को होना है और उम्मीदवार के नामांकन की लास्ट डेट 22 अगस्त है.
चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया.
जेपी नड्डा ने किया ऐलान
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राधाकृष्णन के नाम की घोषणा की. उन्होंने मीडिया से कहा, "हम विपक्ष से भी बात करेंगे. हमें उनका समर्थन भी हासिल करना चाहते हैं, ताकि हम मिलकर उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित कर सकें."
उन्होंने कहा कि जैसा कि हमने पहले कहा कि हम उनके संपर्क में हैं और हमारे वरिष्ठ नेताओं ने पहले भी उनसे संपर्क किया है और अब भी हम उनके संपर्क में रहेंगे. हमारे सभी एनडीए सहयोगियों ने हमारा समर्थन किया है. सीपी राधाकृष्णन हमारे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं."
पीएम मोदी ने जताई खुशी
सीपी राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA का उम्मीदवार बनाए जाने पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है. पीएम मोदी ने कहा, सीपी राधाकृष्णन को सांसद और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में समृद्ध अनुभव है. संसदीय मामलों में उनके हस्तक्षेप हमेशा प्रभावशाली रहे. अपने राज्यपालीय कार्यकाल के दौरान उन्होंने आम नागरिकों के सामने आने वाली चुनौतियों के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया. इन अनुभवों ने सुनिश्चित किया कि उन्हें विधायी और संवैधानिक मामलों का व्यापक ज्ञान है. मुझे विश्वास है कि वे एक प्रेरक उपराष्ट्रपति सिद्ध होंगे."
प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में राधाकृष्णनने अपने समर्पण, विनम्रता और बुद्धिमत्ता से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है. विभिन्न पदों पर रहते हुए, उन्होंने हमेशा सामुदायिक सेवा और हाशिए पर पड़े लोगों को सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किया है. उन्होंने तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर व्यापक कार्य किया है. मुझे खुशी है कि एनडीए परिवार ने उन्हें हमारे गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है.
स्वास्थ्य कारणों जगदीप धनखड़ ने दिया था पद से इस्तीफा
बता दें कि जगदीप धनखड़ ने पिछले महीने मानसून सत्र के पहले दिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था.
सीपी राधाकृष्णन कौन हैं?
चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था. उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सदस्य रहे हैं. वह 1974 में भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे.
राधाकृष्णन ने 31 जुलाई 2024 को महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में शपथ ली थी. महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने से पहले, उन्होंने लगभग डेढ़ साल तक झारखंड के राज्यपाल के रूप में कार्य किया.