Haryana Assembly winter session begins today:

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र आज से: 18 से 22 दिसंबर तक चलेगा सत्र, 3 बैठकें होंगी

undefined

Haryana Assembly winter session begins today:

हरियाणा विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र की तारीखें तय हो गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सत्र 18 से 22 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कुल तीन बैठकें आयोजित होंगी।

सत्र की कार्यवाही प्रतिदिन सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी। समिति ने सर्वसम्मति से यह भी तय किया कि 20 और 21 दिसंबर को अवकाश रहेगा। सत्र में महत्वपूर्ण विधायी और जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा और विधायक गीता भुक्कल उपस्थित रहे।

विशेष आमंत्रित सदस्यों के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा और विधायक सावित्री जिंदल भी शामिल हुईं। कार्य सलाहकार समिति की बैठक में सत्र को सुचारु, सार्थक और जनहितकारी बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कार्य संचालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गई।