Covid Cases can be seen increasing day by day in Himachal

हिमाचल में सामने आए कोरोना संक्रमण के 104 नए मामले:सैंपलिंग पर दिखा सार्वजनिक अवकाश का असर

104 new covid cases appeared in Himachal

Covid Cases increasing in Himachal day by day

शिमला:हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सार्वजनिक अवकाश होने के कारण कोरोना सैंपलिंग कम हुई। जिसका नतीजा ये रहा है कि कोरोना संक्रमण के 104 नए मामले सामने आए। इसी के साथ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 174 रही। राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण एक भी मौत नहीं हुई।

कोरोना वायरस के 104 नए पॉजिटिव केस आने से प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 2074 हो गई है। नए मामलों में सिर्फ दो लोग गंभीर मिले। जिन्हें प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती किया गया।

ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार से कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा सकती है। उधर, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के मामलों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया था कि एक सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए सरकार बंदिशे लगाने का निर्णय लेगी।