Couple will Donate Body :

Himachal : डॉ. चमन व उनकी पत्नी मेडिकल कॉलेज में करेंगे देह दान, 48 शादी की सालगिरह पर किया ऐलान 

Deh-Dan

Couple will Donate Body

Couple will Donate Body : मंडी। बल्ह घाटी के गागल स्थित डॉक्टर चमन शर्मा और उनकी पत्नी कृष्णा शर्मा मरणोपरांत मेडिकल कॉलेज नेरचौक के लिए देह दान करेंगे । अपनी 48वीं सालगिरह के अवसर पर उन्होंने देहदान करने का ऐलान किया। आयुर्वेदा विभाग से जिला आयुर्वेद अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ. चमन शर्मा व उनकी पत्नी कृष्णा शर्मा मृत्यु के बाद मेडिकल कॉलेज नेरचौक में देहदान करेंगे। 

पति-पत्नी जुड़े हैं समाजसेवा से

डॉक्टर चमन जहां पहले जम्मू यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर रहे तो वही अभिलाषी मेडिकल कॉलेज का संचालन भी किया। दोनों पति- पत्नी कृष्णा शर्मा लंबे अरसे से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं तथा इस समाज सेवा के तहत बीमार लोगों का इलाज करवाना, गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाना तथा जिसके घर में चूल्हा नहीं जलता वहां तक अन्न पहुंचाने का काम भी करते हैं । अपनी 48वीं सालगिरह पर डॉक्टर चमन ने बताया कि उन्होंने आयुर्वेद विभाग में 33 साल अपनी सेवाएं प्रदान की तथा उसके बाद ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर जम्मू यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर उन्होंने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि जब मानव शरीर मिलता है तो उसका उपयोग सही मायने में होना चाहिए। 

सेवानिवृत्ति के बाद पत्नी कर रही गरीब बच्चों की परवरिश

मानव जीवन अपने लिए नहीं बल्कि अपने जीवन के साथ-साथ अन्य जीव के लिए भी बनाया गया है। जिस व्यक्ति ने जरूरतमंदों की जरूरत को पूरा नहीं किया, प्राणियों को अन्न नहीं खिलाया और बीमार व्यक्ति की सेवा नहीं की उसका जीवन सार्थक नहीं है। जबकि उनकी पत्नी कृष्णा शर्मा संस्कृत अध्यापक सेवानिवृत्त हुई है तथा अपनी सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने गरीब बच्चों की परवरिश करना और उन्हें पढ़ाई के क्षेत्र में हर प्रकार की मदद करने का संकल्प लिया है।

 

ये भी पढ़ें ...

हिमाचल प्रदेश में इंडक्शन ट्रेनिंग प्रोग्राम पर जाएंगे हिमाचल सरकार के छह IAS अधिकारी, देखिए पूरी लिस्ट

 

ये भी पढ़ें ...

Himachal : प्रदेश में ग्रीन हाईड्रोजन, टनल, दुग्ध उत्पादन व मल निकासी क्षेत्रों में सहयोग करेगा जाइका : मुख्यमंत्री