Corona पर क्या कह रहे हैं Chandigarh के स्वास्थ्य सचिव? दिशानिर्देशों पर भी चर्चा
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

Corona पर क्या कह रहे हैं Chandigarh के स्वास्थ्य सचिव? दिशानिर्देशों पर भी चर्चा

Chandigarh Corona Cases

Corona In Chandigarh

Corona In Chandigarh : कोरोना (Corona) का नाम सुनते ही लोग अब डर जाते हैं और डरे भी क्यों न... आखिर ये कोरोना बहुत लोगों का कातिल जो है| न जाने कितने लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है| इसीलिए अब जब कोरोना का प्रकोप शांत है तो लोग यही दुआ कर रहे हैं कि यह प्रकोप शांत ही रहे| लेकिन चिंता उस वक्त बढ़ रही है जब यह देखने में आ रहा है कि कोरोना के मामलों में कहीं-कहीं इजाफा आ रहा है| यही कारण है कि देश में फिर से कई हिस्सों में मास्क लगाने की सलाह जारी कर दी गई है और कोरोना से बचाव की सभी सावधानियों को अपनाने की बात कही जा रही है| इधर, इस कड़ी में चंडीगढ़ (Corona In Chandigarh) भी शामिल है|

यह पढ़ें - चंडीगढ़ में युवती की खौफनाक तस्वीर, मौत ने ऐसे छुआ कि पल में खत्म हो गई जिंदगी, इस नामी हॉस्पिटल की थी स्टूडेंट

 

बतादें कि, चंडीगढ़ में भी प्रशासन द्वारा सार्वजनिक और बंद जगहों (जैसे ट्रेन, बस, सिनेमा हॉल, मॉल इत्यादि) पर हर हाल में मास्क लगाने की सलाह जारी की गई है| Chandigarh के स्वास्थ्य सचिव यशपाल गर्ग का कहना है कि चंडीगढ़ में अभी कोरोना के करीब 2 या 3 मामले ही आ रहे हैं लेकिन इसके आसपास के राज्यों में मामले बढ़ने लगे हैं जिसे लेकर चिंता है और इसके मद्देनज़र हमने तैयारी शुरू कर दी है| यशपाल गर्ग ने कहा कि हमने इस तैयारी के क्रम में फिर से शहर में मास्क लगाने का दिशानिर्देश जारी कर दिया है| इसके अलावा आगे कोरोना की स्थिति के आधार पर निर्णय लिया जाएगा|

वैक्सीन पर बात...

इधर, शहर में वैक्सीनेशन पर बात करते हुए यशपाल गर्ग ने कहा कि 18 साल से अधिक लोगों को 100% वैक्सीन लग गई है और 15 से 18 साल के बच्चों में 90% बच्चों को वैक्सीन लगी है। 12-14 साल के बच्चों में 29% बच्चों में वैक्सीन लगी है, हम कोशिश कर रहे हैं कि अगले 15-20 दिनों में हम सबको वैक्सीन लगा लें| हम वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में टीकाकरण शिविर लगाएंगे|