Conspiracy to incite religious violence in Bathinda, slogans of Khalistan found written on the wall
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

बठिंडा में हिंसा भडक़ाने की साजिश, दीवार पर लिखे मिले खालिस्तान के नारे

Conspiracy to incite religious violence in Bathinda, slogans of Khalistan found written on the wall

Conspiracy to incite religious violence in Bathinda, slogans of Khalistan found written on the wall

बठिंडा। पंजाब के बठिंडा में एक बार फिर से खालिस्तान से जुड़े नारे दीवार पर लिखे गए हैं। मलोट रोड स्थित थर्मल प्लांट की दीवार पर बुधवार को 'पंजाब दा हाल खालिस्तान' और उसके नीचे अंग्रेजी में 'सिख फॉर जस्टिस' लिखा हुआ मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इसको मिटा दिया। अक्टूबर में ये दूसरा मौका है, जबकि बठिंडा में खालिस्तान से जुड़े नारे दीवारों पर नजर आए हैं। पुलिस फिलहाल छानबीन में लगी है।

सिख फॉर जस्टिस के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी इसकी जिम्मेदारी ली। वीडियो में कहा कि हमने बठिंडा के थर्मल प्लांट के बाहर पाकिस्तान और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हैं। बठिंडा पुलिस सूचना मिलते ही बुधवार को थर्मल प्लांट के पास पहुंची और दीवार पर लिखे नारे की फोटो ली ओर वीडियोग्राफी की। पुलिस के उच्चाधिकारियों को भी इससे अवगत कराया गया। इसके बाद नारों को पुलिस ने मिटा दिया।

इससे पहले बठिंडा में टंकी पर खालिस्तानी नारे लिखे मिले थे। पानी भरने आए लोगों ने इनको देखा और सूचना मिलने पर पुलिस ने इनको हटाया था। 2 अक्टूबर को बठिंडा में वन कार्यालय के बाहर खालिस्तान के नारे लिखे गए। सरहिंद नहर और जोगानंद रोड को जोड़ने वाले पुल के पास बनी छोटी पानी की टंकियों पर यह नारे लिखे गए थे।

बता दें कि इससे पहले डेरा सलाबतपुरा के बाहर एसएफजे की ओर से खालिस्तानी नारे लिखे गए थे। जिसमें लिखा गया था कि बदला लिया जाएगा। 26 जनवरी को पंजाब भारत से आजाद हो जाएगा। इसके बाद से बठिंडा में बार बार दीवारों पर नारे लिखे जा रहे हैं।