CM Bhagwant Maan's Order

CM Bhagwant Maan's Order: मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद परिवहन विभाग ने मांगी कर्मचारियों की मांगें, देखें क्या थी डिमांड

CM Bhagwant Maan's Order

CM Bhagwant Maan's Order

फिऱोज़पुर से पट्टी ट्रांसफर हुए कर्मचारियों के मामले में भी सात दिनों के अंदर समीक्षा पर बनी सहमति

बाकी माँगों के लिए 12 दिसंबर को रखी अगली बैठक

CM Bhagwant Maan's Order- पंजाब के (CM Bhagwant Maan) मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों पर (Punjab Roadways) परिवहन विभाग ने राज्य की (PRTC) पंजाब रोडवेज़,पनबस/पीआरटीसी कॉन्ट्रैक्ट वर्कजऱ् यूनियन की प्रमुख माँगों को स्वीकार कर लिया है।  

CM Bhagwant Maan's Order- इस सम्बन्धी फ़ैसला आज यहाँ (CM Office) मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई बैठक के दौरान लिया गया। इस बैठक में मुख्यमंत्री के (Additional Principal Secretary) अतिरिक्त प्रमुख सचिव हिमांशु जैन और (director state transport)  डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट अमनदीप कौर ने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल, जिसमें राज्य अध्यक्ष रेशम सिंह, शमशेर सिंह ढिल्लों, हरकेश कुमार, जगतार सिंह और दलजीत सिंह मौजूद थे, के साथ विस्तारपूर्वक बातचीत की।  

CM Bhagwant Maan's Order- निलंबित कंडक्टर मामले की जांच तीन दिनों में मुकम्मल करने और ऑन ड्यूटी जांच पर बनी सहमति

बैठक के दौरान फ़ैसला लिया गया कि निलंबित किए गए (Punjab Conducter) कंडक्टर प्रितपाल सिंह के विरुद्ध जांच समयबद्ध ढंग से की जाएगी और तीन दिनों में मुकम्मल की जाएगी। (Punjab Union) यूनियन द्वारा इस मामले की समयबद्ध जांच की माँग की गई थी, जिसको (Punjab Government) राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है।  

इसी तरह (director state transport) डायरैक्टर स्टेट ट्रांसपोर्ट ने विभाग के नियमों के अनुसार सात दिनों के अंदर-अंदर (Employee Transffer) फिऱोज़पुर से पट्टी ट्रांसफर हुए कर्मचारियों के तबादलों का जायज़ा लेने के लिए भी सहमति दे दी है। बैठक के दौरान राज्य के कर्मचारियों की अन्य लम्बित माँगों के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया और अगली कार्यवाही के लिए अधिकारियों द्वारा नोट किया गया। अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि यूनियन की जायज माँगों संबंधी राज्य सरकार के उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन माँगों को सहानुभूतिपूर्वक विचारा जाएगा, जिस सम्बन्धी 12 दिसंबर 2022 को दुबारा बैठक की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

 

यह भी पढ़ें: