यूपी में रिश्वत लेते चौकी प्रभारी गिरफ्तार! एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोचा, वादी से मांगे थे 10 हजार रुपये

यूपी में रिश्वत लेते चौकी प्रभारी गिरफ्तार! एंटी करप्शन टीम ने रंगेहाथ दबोचा, वादी से मांगे थे 10 हजार रुपये

Chowki in-charge arrested for taking bribe

Chowki in-charge arrested for taking bribe

औरैया : Chowki in-charge arrested for taking bribe: पीड़ित की शिकायत को अनसुना करने के बाद मुकदमा दर्ज कराए जाने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए अजीतमल क्षेत्र की अटसू चौकी इंचार्ज को आर्थिक अपराध अन्वेषण कानपुर की टीम ने शनिवार की शाम धर लिया। आरोपी के पास से रुपये भी बरामद हुए हैं। पीड़ित के साथ दोनों के बयान लिए गए हैं। इसके बाद आरोपित चौकी इंचार्ज(accused outpost incharge) को पूछताछ के लिए औरैया सदर कोतवाली लाया गया। इस मामले ने पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

पीड़ित की शिकायत को अनसुना कर रहे थे चौकी इंचार्ज / Outpost incharge was ignoring the complaint of the victim

अटसू कस्बा निवासी रामजी परिहार किसी मामले को लेकर कई दिनों से चौकी के चक्कर लगा रहे थे। उनकी बात को नहीं सुना जा रहा था। उनका आरोप है कि इंचार्ज सुरेश चंद्र की ओर से रुपयों की मांग की गई। रिपोर्ट लिखते हुए विवेचना में चार्ज शीट लगाए जाने की बात कही गई।

इसकी शिकायत उसने आर्थिक अपराध अन्वेषण कानपुर के अधिकारियों को दी। इस पर टीम सक्रिय हो गई। शनिवार को योजनाबद्ध तरीके से चौकी इंचार्ज को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया और उसे पकड़ लिया गया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बताया कि जानकारी मिली है। मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही सुरेश को निलंबित करने की कार्रवाई होगी।

यह पढ़ें:

यूपी में 15 फीट सुरंग खोद डाली ज्वेलर की दुकान से गहने चुराने को, फिर सॉरी के साथ लिखा ये मजेदार मैसेज

इंटरपोल की सूचना के बाद बाल यौन शोषण के मामले में मेरठ में सीबीआई का छापा

बीमार बेटे के इलाज के लिए नहीं थे पैसे तो पिता बन गया अपराधी, पढ़ें मजबूर बाप की कहानी