16 Year Old Girl Panchkulas Pinjore: पंचकूला के पिंजोर में एक 16 वर्षीय बच्ची के हुआ बच्चा
BREAKING
BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी चंडीगढ़ प्रशासक ने स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा की; कई प्रमुख हस्तियों को जगह, देखिए किस कमेटी का कौन अध्यक्ष, कौन सदस्य बनाए गए अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए '75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले पंजाब विधानसभा में अमन अरोड़ा और बाजवा में तेज बहस; सदन को 'स्टेज' कहने पर माहौल गर्म हुआ, BBMB से CISF हटाने का प्रस्ताव पेश

पंचकूला के पिंजोर में एक 16 वर्षीय बच्ची के हुआ बच्चा

16 Year Old Girl Panchkulas Pinjore

पंचकूला के पिंजोर में एक 16 वर्षीय बच्ची के हुआ बच्चा

16 Year Old Girl Panchkulas Pinjore: : पंचकूला के पिंजोर में एक 16 वर्षीय बच्ची के हुआ बच्चा। 20 साल के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके किया कालका कोर्ट में पेश। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया पंचकूला के पिंजोर पुलिस देर रात 3:00 बजे बच्ची को लेकर सेक्टर 6 के हॉस्पिटल में पहुंची। साथ में एसएचओ पिंजौर और डीएसपी खुद मौजूद थे। और दो डॉक्टरों की निगरानी में उस बच्ची की चल रही है। देखभाल और मौके पर हॉस्पिटल्स के कई सीनियर डॉक्टर्स भी पहुंचे करीब 7 गाड़ियों में पूरी पुलिस फोर्स उस बच्ची को लेकर सेक्टर 6 हॉस्पिटल में पहुंची पूरी रात बच्ची का चला इलाज करीब 20 महिला पुलिस कर्मियों के साथ बच्ची को फुल सिक्योरिटी के साथ सेक्टर 6 हॉस्पिटल लाया गया।