Chief Minister gave a gift of Rs 445 crore in four assembly constituencies of Bilaspur district

Himachal : मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिला के चार विधानसभा क्षेत्रों में दी 445 करोड़ रुपये की सौगात

CM-Sukhwinder-Singh-Sukkhu-

Chief Minister gave a gift of Rs 445 crore in four assembly constituencies of Bilaspur district

Chief Minister gave a gift of Rs 445 crore in four assembly constituencies of Bilaspur district : बिलासपुर।  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान झंडूता, श्री नैना देवी जी, घुमारवीं और सदर बिलासपुर विधानसभा क्षेत्रों में 445 करोड़ रुपये की 37 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने पंजपीरी-कुटैहला-बगछाल सम्पर्क मार्ग पर गोविन्द सागर जलाशय पर 64 करोड़ रुपये से निर्मित 330 मीटर लंबे पुल का लोकार्पण किया। यह पुल भारत के सबसे लंबे केंटीलीवर पुल में शामिल है। इस पुल से श्री नैना देवी जी और झंडूता विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध होगी और घुमारवीं क्षेत्र के लोगों सहित झंडूता विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बिलासपुर और कीरतपुर तक सुगमता से पहुंचने की सुविधा उपलब्ध होगी।

ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 3.79 करोड़ रुपये के कलोल पॉलटेक्निक कॉलेज के भवन, उप-तहसील कलोल के 1.21 करोड़ रुपये से निर्मित भवन को जनता को समर्पित किया। उन्होंने ऋषिकेश में 1.41 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरठी में 1.18 करोड़ रुपये से निर्मित कृषि विज्ञान केंद्र के भवन और जल शक्ति के अनुभाग गैहड़वीं के अन्तर्गत कारवीं नाले की 18.33 करोड़ रुपये विभिन्न जल आपूर्ति योजनाओं के संवर्द्धन कार्यों का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने घुमारवीं में 5.71 करोड़ रुपये से निर्मित डिप्टी डिस्ट्रिक अटॉर्नी, एसिस्टेंट जनरल अटॉर्नी, पब्लिक प्रासिक्यूटर के कार्यालय, घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में गतोल से नेरी नरोल सडक़ पर 1.64 करोड़ रुपये से निर्मित पुल, 9.84 करोड़ रुपये से लदरौर-जाहू सडक़ वाया हटवाड़ के स्तरोन्नत कार्य, 3.59 करोड़ रुपये से मोहरा-सुनाली-सुक्कर खड्ड पर निर्मित सडक़, 5.70 करोड़ रुपये से घुमारवीं से टिक्कर-सिलह वाया मरहोल-सोई-रोपड़ी सडक़ और 2.52 करोड़ रुपये से निर्मित मेहरण-नैन-जलौण-पंगवारा-तलाई-कोलीबस्ती-टकरेहड़ा-सलून मंडल खिल सडक़ का लोकार्पण भी किया।

मुख्यमंत्री ने 5.87 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली बुहड़ से मलहोट सडक़, 5.42 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली ढोलग-चकनाड़ से गाह सडक़, 25.70 करोड़ रुपये से बरोहा से कोहिना सडक़, 14.34 करोड़ रुपये से जड्डू-बडग़ांव-गलू सडक़, 6.29 करोड़ रुपये मरोतन से धानी सडक़ और 6.69 करोड़ रुपये भल्लू से बलघाड़ सडक़ की आधारशिला रखी।

उन्होंने 57.88 करोड़ रुपये से बगछाल से तलाई वाया कलोल सडक़ के स्तरोन्नयन कार्यों, तहसील झंडूता में 1.44 करोड़ रुपये से उठाऊ सिंचाई योजना बलरा-सुनहाणी के सुधार कार्यों और तहसील झंडूता में 1.98 करोड़ रुपये से उठाऊ सिंचाई योजना टिहरी-बकैण-रीरहोड़ के सुधार कार्यों की आधारशिला रखी।

मुख्यमंत्री ने श्री नैना देवी जी विधानसभा में 3.82 करोड़ रुपये से स्वारघाट-श्री नैनादेवी-भाखड़ा-खरकड़ी सडक़, 30.06 करोड़ रुपये से गलवा से ग्वालथाई सडक़ के स्तरोन्नयन कार्य, 13.92 करोड़ रुपये से बैहल से स्वाहन वाया लखाला सडक़, 6.96 करोड़ रुपये से बनेर-जगतखाना सडक़ और 7.07 करोड़ रुपये से टोबा ग्वालथाई से धरोट सडक़ के स्तरोन्नयन कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने घुमारवी विधानसभा क्षेत्र में 6.98 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली तरघेल से लदरौर सडक़, 7.52 करोड़ रुपये से गाहर से खेत सडक़, 4.77 करोड़ रुपये से सुम्बरी से भजराल निचली सडक़ और 9.21 करोड़ रुपये से राहिया-अमरपुर-हड़सर-घुमारवीं सुनहाणी से तुंगड़ी सडक़, हटवाड़ में 5 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले राजीव गांधी राजकीय मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल, 9.91 करोड़ रुपये से ढिंगू से सुकड़ी सम्पर्क मार्ग, घुमारवीं में दो करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले कौशल विकास केंद्र, बम में 3.92 करोड़ रुपये से 33 के.वी.ए. के सब-स्टेशन और घुमारवीं में 64.84 करोड़ रुपये से 132 के.वी.ए. के सब-स्टेशन की आधारशिला रखी।

मुख्यमंत्री ने 5.61 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली ढली से बंदला मियां सडक़, 9.46 करोड़ रुपये धार टटोह-दरोबड़-सरयांघाटी सडक़, 8.34 करोड़ रुपये से पंचायत घर हरनोड़ा से बोहट कसोल सडक़ और 7.27 करोड़ रुपये से कुठेड़ा से बाड़ी ब्राहम्णा सडक़ का शिलान्यास किया।

 

ये भी पढ़ें....

हिमाचल में 12 पुलिस अधिकारियों के तबादले: निश्चिंत नेगी को कमांडेंट होमगार्ड कुल्लू और भूपेंद्र को एसपी CID शिमला का जिम्मा

 

 

ये भी पढ़ें....

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रेल सेवा को दिखाई हरी झंडी