Chief Minister and Deputy Chief Minister conducted aerial survey
BREAKING
लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार गवर्नमेंट टीचर्स यूनियन और यूटी कैडर एजुकेशनल एम्प्लॉइज यूनियन चंडीगढ़ मुख्य सचिव से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा

Haryana : मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री ने जंगल सफारी के लिए निर्धारित क्षेत्र का किया हवाई सर्वेक्षण

CM-Deputy-CM-HAryana

Chief Minister and Deputy Chief Minister conducted aerial survey

Chief Minister and Deputy Chief Minister conducted aerial survey : चंडीगढ़। हरियाणा में अरावली पर्वत श्रृंखला में गुरुग्राम और नूंह जिला में लगभग 10 हजार एकड़ क्षेत्र में बनने वाले विश्व के सबसे बड़े जंगल सफारी पार्क के लिए निर्धारित क्षेत्र का मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गत दिन हवाई सर्वेक्षण किया। जंगल सफारी पार्क को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की और उन्हें इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन व वन विभाग के अधिकारियों के साथ प्रस्तावित परियोजना के लिए निर्धारित स्थल के मानचित्र को देखकर निशानदेही व अन्य कार्यों को लेकर निर्देश दिए। इस जंगल सफारी को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए विश्व स्तरीय विशेषज्ञों से राय व सुझाव लिए जाएंगे।

जंगल सफारी विकसित होने से अरावली पर्वत श्रृंखला के संरक्षण और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस क्षेत्र में जंगल सफारी विकसित होने से एक ओर जहां इस पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग पर्यटन के लिए आएंगे, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे पॉलिसी शुरू की 

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और ग्रामीणों को और अधिक रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के उद्देश्य से होम स्टे पॉलिसी शुरू की है। इसके तहत, पर्यटकों को भी स्थानीय संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर गुरुग्राम के उपायुक्त निशांत कुमार यादव व वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में रबी फसलों की खरीद 28 मार्च से, मुख्य सचिव ने की फसल खरीद व्यवस्थाओं की समीक्षा

ये भी पढ़ें ...

हरियाणा में झूला टूटने का हादसा; 50 फीट ऊपर से नीचे गिरे लोग, चल रहा था, मेले में दहशत का माहौल बना