जगराओं में चुनाव प्रचार में प्रयोग होने वाले वाहनों की चेकिंग
BREAKING
दिल्ली ब्लास्ट- अब लाल रंग की इस कार को लेकर अलर्ट; यह है गाड़ी का नंबर, साजिशकर्ताओं के पास 1 नहीं बल्कि 2 कारें थीं, तलाश तेज भूटान से लौटते ही एक्शन में PM मोदी; LNJP अस्पताल पहुंच दिल्ली Blast के पीड़ितों से मिले, डॉक्टरों से कहा- अच्छा इलाज करना मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र को अस्पताल से मिली छुट्टी; मुंबई स्थित आवास लाया गया, मौत होने की गलत खबरों से परिवार दुखी, इलाज अभी चलेगा कांग्रेस ने पंजाब में जिला प्रधान नियुक्त किए; देखिए किन चेहरों को डिस्ट्रिक्ट लीडरशिप, राहुल गांधी ने कहा था- डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पावर देंगे

जगराओं में चुनाव प्रचार में प्रयोग होने वाले वाहनों की चेकिंग

जगराओं में चुनाव प्रचार में प्रयोग होने वाले वाहनों की चेकिंग

जगराओं में चुनाव प्रचार में प्रयोग होने वाले वाहनों की चेकिंग

बिना अनुमति चल रहे वाहन को पुलिस को सौंपा

जगराओं (दीपक,कृष्ण ) : चुनाव आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आज जगराओं में चुनाव कर्मियों ने चुनाव प्रचार में उम्मीदवारों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले वाहनों की जांच की। इस बात का खुलासा करते हुए उड़न दस्ते के एक अधिकारी जसपाल सिंह ने कहा कि आज जांच के दौरान दो वाहन बिना अनुमति के मिले लेकिन उनमें से एक घर से कागजात लाया लेकिन दूसरे वाहन के दस्तावेज नहीं दिखा सके जिसके कारण वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया। यह वाहन हलका जगराओं से प्रत्याशी कुलदीप सिंह डल्ला के लिए प्रचार कर रहा था। इस मौके जसपाल सिंह के साथ सब इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह और एएसआई जगदेव सिंह भी मौजूद थे।