चंडीगढ़ में आवाजाही करने वाले ध्यान दें; 24 दिसंबर को इस समय इन रास्तों पर निकलने से बचें, पढ़ें लें ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

Chandigarh Police Issues Traffic Advisory During Amit Shah Panchkula Visit

Chandigarh Police Issues Traffic Advisory During Amit Shah Panchkula Visit

Chandigarh Traffic Advisory: भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के पंचकूला दौरे को लेकर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार (24 दिसंबर) को शहर के कुछ रास्तों पर आवाजाही को लेकर एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने बताया है कि, VVIP मूवमेंट और विशेष सुरक्षा व्यवस्था के चलते इन रास्तों पर डायवर्जन रहेगा. यानि आम लोगों के लिए ट्रैफिक मूवमेंट सामान्य तौर पर बंद/प्रतिबंधित रखा जाएगा।

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि 24 दिसंबर, 2025 को, दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट पॉइंट से ट्रिब्यून चौक तक, पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइंट तक और साथ ही मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइंट से फन रिपब्लिक लाइट पॉइंट तक पंचकूला की तरफ सामान्य ट्रैफिक को क्रम से दोपहर 2:30 PM से शाम 4:00 PM तक और शाम 7:00 PM से रात 8:30 PM तक रोका जाएगा और डायवर्ट किया जाएगा।

लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने लोगों (सड़क उपयोगकर्ताओं) को सलाह दी है कि वे ऊपर दिए गए समय के दौरान दूसरे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें और चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर रियल-टाइम अपडेट को फॉलो करें। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि, इन प्रतिबंधों के कारण आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए बेहद खेद है। आम जनता से पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है।

अमित शाह के दौरे पर पंचकूला छावनी में तब्दील; 10 SP-DCP, 4 ASP, 41 DSP-ACP.. 2750 पुलिसकर्मी सुरक्षा संभालेंगे

पहले ही अलर्ट कर देती है चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस

चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस जितनी सड़कों पर एक्टिव है उतनी ही सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हो रखी है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस शहर में रास्तों के बंद होने या सड़कों पर कोई और समस्या, जिससे ट्रैफिक में रुकावट पैदा हो रही है। उस बारे में सोशल मीडिया पर लोगों को पहले ही अलर्ट कर देती है। ताकि लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।

पंचकूला पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी; अमित शाह के दौरे के चलते इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन, जान लें कहां पार्क करने है वाहन