BREAKING
चंडीगढ़ में साइको किलर को उम्रकैद की सजा; ऐसा दरिंदा जिसने दरिंदगी की हद पार की, अब आजीवन जेल में सड़ेगा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया सुनिए! अब आधार कार्ड से नहीं चलेगा काम; आधार को जन्म प्रमाण पत्र के तौर पर मान्य न किए जाने का निर्देश जारी, लोगों पर बड़ा असर 2 करोड़ से ज्यादा आधार नंबर किए गए डी-एक्टिवेट; UIDAI ने कहा- गलत उपयोग से रोकने के लिए यह जरूरी था, और नंबर होंगे बंद आज कर्नाटक और गोवा के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, भगवान राम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, जानें किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल आमिर खान को मिला पहला 'आरके लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस' अवॉर्ड, दोस्त बोमन ईरानी ने शेयर की तस्वीर

चंडीगढ़ में साइको किलर को उम्रकैद की सजा; ऐसा दरिंदा जिसने दरिंदगी की हद पार की, अब आजीवन जेल में सड़ेगा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

Chandigarh Psycho Killer Monu Life Imprisonment In MBA Girl raped and murdered

Chandigarh Psycho Killer Monu Life Imprisonment In MBA Girl raped and murdered

Chandigarh Psycho Killer: चंडीगढ़ के लगभग 15 साल पुराने बहुचर्चित MBA छात्रा रेप-हत्याकांड में जिला अदालत ने आज सजा का फैसला सुना दिया है। अदालत ने इस मामले में दोषी साइको किलर मोनू कुमार को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इसी के साथ इस दरिंदे पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। एक दिन पहले ही अदालत ने इस साइको किलर को दोषी करार दिया था।

वहीं साइको किलर मोनू को सजा सुनाये जाने के दौरान भी आज पीड़ित मृतका के माता-पिता कोर्ट में मौजूद रहे। कल भी वह कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने कोर्ट के फैसले पर न्याय की खुशी तो जताई है लेकिन उनका कहना है उनकी बेटी के इस अपराधी को फांसी की सजा सुनाई जानी चाहिए थी। ऐसे क्रूर और घिनौनी मानसिकता के अपराधी के लिए उम्रकैद की सजा भी कम है। इसी के साथ वह अपनी बेटी को याद कर रो भी पड़े।

ऐसा दरिंदा जिसने दरिंदगी की हद पार की

आपको बता दें कि जिस रेप-हत्याकांड मामले में साइको किलर मोनू कुमार को सजा सुनाई गई है। वह मामला साल 2010 का है। जब सेक्टर 38 में 21 साल की एमबीए छात्रा की झाड़ियों में डेड बॉडी मिली थी और वहीं पास में उसकी एक्टिवा थी। जांच में पता चला कि एमबीए छात्रा के साथ पहले क्रूरता से रेप किया गया और इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या की गई। इस तरह की वारदात के बाद उस समय पूरे सहत में सनसनी फैल गई थी। वहीं पुलिस ने इस संगीन मामले में छानबीन और आरोपी को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी थी।

लेकिन इस वारदात को अंजाम देने वाला यह साइको किलर (Psycho Killer) मोनू कुमार पुलिस की नजरों से बचता रहा। करीब 14 साल बाद पिछले साल ही इसे चंडीगढ़ पुलिस ने डड्डूमाजरा के पास से गिरफ्तार कर पाने में सफलता हासिल की थी। जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस मोनू कुमार से पूछताक्ष के साथ ही जुटाये गए सबूतों की जांच में जुटी रही। इस दरिंदे के DNA और स्पर्म टेस्ट भी किए गए। जिसमें यह पुष्टि हुई कि इसी ने एमबीए छात्रा के साथ वारदात को अंजाम दिया है।

बड़े शातिर ढंग से वारदात करता था

बताया जाता है कि मोनू कुमार टैक्सी चालक के तौर पर काम करता था। यह ऐसा साइको था कि अकेली लड़कियों को अपना निशाना बनाता था। एमबीए छात्रा के साथ रेप और हत्या की वारदात के साथ ही यह 2 और लड़कियों के साथ इसी तरह की वारदात को अंजाम दे चुका था। पहले यह किसी लड़की को अकेला देख उसे झांसे में लेता था और इसके बाद उसे सुनसान जगह लेकर और शराब पीने के बाद उसके साथ रेप करता और इसके बाद फिर मार डालता और मौके से फरार हो जाता। यह इतना शातिर था कि अपने पास फोन नहीं रखता था। मौके पर अपना कोई सबूत नहीं छोड़ता था।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी