BREAKING

सुनिए! अब आधार कार्ड से नहीं चलेगा काम; आधार को जन्म प्रमाण पत्र के तौर पर मान्य न किए जाने का निर्देश जारी, लोगों पर बड़ा असर

Aadhar Card not DOB Proof

Aadhar Card not be accepted as DOB Proof Uttar Pradesh Government

Aadhar Card not DOB Proof: ''मेरा आधार, मेरी पहचान''... फिलहाल इससे अब काम नहीं चलने वाला। दरअसल उत्तर प्रदेश में वहां की सरकार की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है कि आधार कार्ड को जन्म प्रमाण पत्र या जन्म तिथि के प्रमाण के तौर पर स्वीकार नहीं किया जाए। यानि उत्तर प्रदेश सरकार ने आधार कार्ड को जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) या जन्म तिथि के प्रमाण (DOB Proof) रूप में मान्य करने पर रोक लगा दी है। प्लानिंग डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी अमित सिंह बंसल ने सभी विभागों को इस बारे में निर्देशित किया है।

जारी निर्देश में कहा गया है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण लखनऊ द्वारा यह अवगत कराये जाने के बाद भी कि आधार कार्ड जन्म तिथि का वैलिड प्रमाण पत्र नहीं है। इसके बावजूद राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आधार कार्ड जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जा रहा है। इसलिए उक्त विषय में समस्त विभागों को यह अवगत कराया जाता है कि आधार कार्ड को जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार न किया जाए और इस संबंध में सभी विभागों के प्रमुख अपने विभाग को निर्देशित करें।

Aadhar Card not DOB Proof

दरअसल सरकार का कहना है कि आधार कार्ड के साथ कोई बर्थ सर्टिफिकेट नहीं जुड़ा होता है, इसलिए इसे बर्थ सर्टिफिकेट नहीं माना जा सकता। मसलन आधार कार्ड अब बर्थ सर्टिफिकेट के तौर पर मान्य नहीं होने वाला है। वहीं सरकार के इस निर्देश से यूपी में लाखों लोगों पर इसका बड़ा असर दिखने वाला है। अब सरकारी कामों और आवेदनों में जहां जन्म तिथि के लिए आधार से काम चल जा रहा था तो वहीं अब केवल मान्य Birth Certificate ही चलेगा। आधार कार्ड को DOB प्रूफ के तौर पर नहीं माना जाएगा।

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले से राज्य सरकार की नौकरियों में आवेदन करने के लिए जहां कई युवा आधार कार्ड से ही DOB प्रूफ का काम चला पा रहे थे तो उनके लिए भी दिक्कत खड़ी हो जाएगी। क्योंकि प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे युवा हैं जिनके जन्म प्रमाण पत्र नहीं बने हैं। अब तक वह किसी नौकरी में उम्र सीमा वेरिफिकेशन के लिए आधार का ही प्रयोग कर लेते थे लेकिन जन्म तिथि के प्रमाण के तौर पर आधार मान्य ही नहीं होगा तो फिर वह कैसे आवेदन कर पाएंगे?

2 करोड़ से ज्यादा आधार नंबर किए गए डी-एक्टिवेट; UIDAI ने कहा- गलत उपयोग से रोकने के लिए यह जरूरी था, और नंबर होंगे बंद

लोग बोले- मतलब आधार निराधार

आधार को जन्म प्रमाण पत्र के तौर पर मान्य न किए जाने के इस निर्देश को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियायेँ देनी शुरू कर दीं हैं। लोगों ने कहा कि, मतलब आधार क्या अब निराधार? पहले तो बताया गया था कि आधार ही सब कुछ। आधार नहीं तो मानों सांस लेने का भी अधिकार नहीं। लेकिन अब हर चीज में कहा जा रहा है कि आधार का अधिक मतलब नहीं। लोगों ने मजे लेते हुए यह भी कहा कि आने वाले दिनों में आधार शायद नेटफ़्लिक्स देखने भर का टूल बन कर रह जाए।

महाराष्ट्र में भी आधार कार्ड मान्य नहीं

बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार ने भी अधिसूचना जारी की है कि राज्य में देरी से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधार कार्ड को डॉक्यूमेंट नहीं माना जाएगा और अगस्त 2023 अधिनियम में संशोधन के बाद सिर्फ़ आधार कार्ड से बने सभी जन्म प्रमाण पत्र कैंसिल कर दिए जाएंगे। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि गैर-कानूनी कामों के लिए नकली जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र का इस्तेमाल रोका जा सके।