आज कर्नाटक और गोवा के दौरे पर रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, भगवान राम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण, जानें किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

PM Modi Visits Karnataka And Goa

PM Modi Visits Karnataka And Goa

उडुपी (कर्नाटक): PM Modi Visits Karnataka And Goa: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को कर्नाटक और गोवा के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे कर्नाटक के उडुपी में श्रीकृष्ण मठ में लक्षकंठ गीतापारायण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस बाद वे गोवा के श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें स्थापना दिवस समारोह में भी भाग लेंगे. इस दौरान राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और मंत्री बृहति सुरेश भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे रोड शो के जरिए कृष्ण मठ पहुंचेंगे. पीएम मोदी का रोड शो बन्नंजे बस स्टैंड के पास से कलसांका तक होगा. इसके बाद वे कृष्ण मंदिर के सामने बने सुवर्ण तीर्थ मंडप का उद्घाटन करेंगे और पवित्र कनकना किंदी के लिए कनक कवच (सोने का कवर) समर्पित करेंगे. माना जाता है कि इसी पवित्र खिड़की से संत कनकदास को भगवान कृष्ण के दिव्य दर्शन हुए थे. पीएम शुक्रवार 28 नवंबर को सुबह 11:05 बजे मंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर से उडुपी जाएंगे.

भगवद् गीता पाठ में शामिल होंगे 10 हजार लोग

प्रधानमंत्री मोदी लक्ष कंठ गीता पारायण प्रोग्राम में भी हिस्सा लेंगे. यह एक भक्ति सभा है जिसमें 100,000 लोग शामिल होंगे. इसमें स्टूडेंट्स, साधु, जानकार और अलग-अलग तरह के लोग शामिल होंगे. ये सभी मठ में एक साथ श्रीमद् भगवद् गीता का पाठ करेंगे. पर्याय पुट्टिगे मठ के प्रमुख सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने इस बारे में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की तैयारी पूरी हो गई है. स्वामीजी ने कहा कि प्रधानमंत्री दोपहर 12 बजे कृष्ण मठ पहुंचेंगे, सबसे पहले कनकदास को फूल चढ़ाएंगे, फिर वे कनकना किंदी, सुवर्ण तीर्थ मंडप पर कनक कवच का अनावरण करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री का पूरे कुंभ स्वागत के साथ स्वागत किया जाएगा. फिर वे भगवान कृष्ण और सोने की पादुका के दर्शन करेंगे. फिर उन्हें भगवान प्रसाद देंगे. स्वामीजी ने कहा कि सर्वज्ञ पीठ और गोशाला जाने के बाद, वह गीता मंदिर जाएंगे. इसके बाद वे असेंबली प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे और लक्ष कंठ गीता पारायण प्रोग्राम के लिए भगवद गीता के 18वें अध्याय के आखिरी कुछ श्लोकों का पाठ करेंगे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए कड़ी पुलिस सुरक्षा की गई है. डीएसपी हरिराम शंकर ने बताया कि 3000 से ज्यादा पुलिसवाले तैनात किए गए हैं. 10 पुलिस कमिश्नरों समेत 8 से ज्यादा जिलों के पुलिसवालों को तैनात किया गया है. पूरा उडुपी शहर भगवा झंडों और झंडियों से पटा पड़ा रहा है.

स्कूलों में छुट्टियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के मद्देनजर ट्रैफिक सिस्टम में बदलाव किए गए हैं. उडुपी डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर स्वरूप टीके ने कहा कि उडुपी शहर, मालपे और मणिपाल पुलिस स्टेशन की सीमा में सभी आंगनवाड़ी, प्राइमरी और हाई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.

गोवा में भगवान श्रीराम की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

इसके बाद पीएम मोदी गोवा का दौरा करेंगे. जहां वे भगवान श्रीराम की 77 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. यह अनावरण श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान किया जाएगा. इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.