अपराधिक वारदातो और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों हो जाओ सावधान

Beware of Criminals and Drug Suppliers

Beware of Criminals and Drug Suppliers

पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई।

पुलिस ने कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी ऑटो चालक को किया काबू।

पकड़े गए आरोपी के कब्जे से कमानीदार चाकू बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Beware of Criminals and Drug Suppliers: यूटी साउथ डिविजन की हर दम से एक्टिव रहने वाली थाना 31 पुलिस ने एरिया में अपना पूरी तरह से जाल बिछा रखा है।अगर कोई भी अपराधी किसी भी वारदात या फिर नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वाला आरोपी नशीला पदार्थ किसी को देता है।तो थाना पुलिस की टीम उसे धर दबोच लेती है।और सख्त कारवाई भी करती है।पुलिस ने शुक्रवार को एरिया में कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी ऑटो चालक को कमानीदार चाकू समेत गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान सैक्टर 49 के रहने वाले 20 वर्षीय रामेश्वर उर्फ ​​कालू को गिरफ्तार किया है।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल एएसआई पवन कुमार और अन्य पुलिस कर्मी बीते दिन लगभग शाम करीब 6:50 मिनट पर फेज दो औद्योगिक क्षेत्र के पास पहुंचे तो पुलिस की टीम को सूचना मिली कि एक युवक इलाके में चाकू लेकर घूम रहा है।और बीएनएसएल कार्यालय के पास पार्क में बैठा है। वह अपराध कर सकता है।इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।और अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध रूप से कमानीदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत मामले में आर्म्स एक्ट के तहत कारवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए उक्त आरोपी के खिलाफ थाना 31 और थाना 49 में अलग अलग मामले दर्ज पाए गए हैं। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।