प्रथम कुमाऊं कप 35+ आयु वर्ग की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

Kumaon Cup 2025

Kumaon Cup 2025

Kumaon Cup 2025: कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ स्पोर्ट्स ग्राउंड में आयोजित किए गए प्रथम कुमाऊं कप 35+ आयु वर्ग की टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के उद्धघाटन के अवसर पर होमी भाभा टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट, न्यू चंडीगढ़ के डायरेक्टर - एडमिन माधो सिंह, लेफ्टिनेंट कमांडर मनीष डिमरी (रिटायर्ड) और मेजर दीपिका (रिटायर्ड) पहुँचे और खिलाडियों का हौसला बढ़ाया I  अगले दिन के उद्धघाटन समारोह में ओ चिकन इंडिया से सुरजीत ठाकुर और प्रदीप कुमार पहुँचे।सभा के मीडिया प्रभारी शशि प्रकाश पांडे ने बताया कि टूर्नामेंट के सभी मैच नॉक आउट बेसिस पर खेले गए I कुल  चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। फाइनल मैच में यूके स्टॉकर्स की टीम ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। फाइनल मैच काफी रोमांचपूर्ण रहा I पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमाऊं सभा, चंडीगढ़ की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए। जिसमें कि मनजीत ने एक छक्के और दो चौकों की मदद से 17 गेंदों पर  पर 26 रन बनाए। जीत के लिए 51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूके स्टॉकर्स की टीम ने 7वें ओवर में 7 विकटों के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। हिम्मत मेहरा ने तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 22 गेंद में 33 रन बनाए। प्रकाश फुलारा बेस्ट बॉलर रहे जिन्होंने 8 रन देकर 4 विकटें ली। हिम्मत मेहरा ही मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ थे सीरीज रहेI  ओ चिकन इंडिया ने टूर्नामेंट के हर मैन ऑफ़ द मैच खिलाड़ी को एक हज़ार रूपये के इनामी कूपन दिए । टूर्नामेंट में सभा के वरिष्ठ, संगरक्षक, आजीवन सदस्य, उत्तराखंड की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और ट्राईसिटी से काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मैच देखने पहुँचे I  सभा द्वारा अपनी संस्कृति को संजोते हुए कुमाऊँ की ऐपण कला युक्त समृति चिन्ह सभी टीमों और मेहमानों को प्रदान किये I  जीतने वाली टीम को चंडीगढ़ बीजेपी उत्तराखंड परकोष्ठ के अध्यक्ष भूपेंदर शर्मा और जीएमआई इंफ़्रा के विकास भट्ट ने मैडल और ट्रॉफी प्रदान किये I जीतने वाली टीम को 21000  और 11000  इनामी राशि पुरस्कार के तौर पर मिली I सभा के प्रधान मनोज रावत और महासचिव दीपक परिहार ने आए हुए सभी मेहमानों, सभी टीम खिलाड़ियों, अपनी कार्यकारिणी और एरिया कमेटियों का इस आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया I सभा की  कार्यकारणी व पदाधिकारीगण मौजूद रहे।