क्षमावाणी पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया — श्री दिगंबर जैन मंदिर, चंडीगढ़

Kshamavani Festival Celebrated with Devotion

Kshamavani Festival Celebrated with Devotion

चंडीगढ़, 14 सितंबर: Kshamavani Festival Celebrated with Devotion: दिगंबर जैन मंदिर, चंडीगढ़ में आज क्षमावाणी पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और आत्मचिंतन के साथ मनाया गया।  इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री सत्यपाल जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, एडवोकेट श्री अजय जैन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री सत्यपाल जैन ,समस्त कार्यकारिणी एवं समाज के विशिष्ठ व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात मंगलाचरण गया गया। कार्य क्रम प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक चला। 
कार्यक्रम के दौरान जयपुर से पधारे श्री विपिन जैन ने पक्षी मुक्ति पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने पक्षियों की स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों और युवाओं के लिए 'पक्षी मुक्ति' विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता की घोषणा की और भागीदारी फॉर्म वितरित किए। विपिन जी ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को  प्रण दिलवाया की हम कभी किसी पक्षी को पिंजरे में नहीं रखेंगे। 
मुख्य अतिथि श्री सत्यपाल जैन ने क्षमावाणी पर्व के आध्यात्मिक महत्व पर संबोधन देते हुए कहा कि क्षमा केवल शब्द नहीं, बल्कि आत्मा की महानता है। क्षमा ही आत्मा का आभूषण है और इसी के माध्यम से हम वैर, द्वेष और अहंकार से मुक्ति पा सकते हैं।
मंदिर समिति के सभी सदस्य धर्म बहादुर जैन, एडवोकेट आदर्श जैन , संत कुमार जैन , एडवोकेट राजा बहादुर सिंह जैन ,आशीष जैन , शरद जैन ,नीरज जैन ,करुण जैन ,रमेश जैन , इन्दर मल जैन, डॉ आशीष जैन, दामोदर दस जैन , कैलाश जैन  एवं अन्य इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे और कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया। पंचकूला दिगम्बर जैन समाज से किशोरी लाल जैन , प्रदीप जैन एवं कई अन्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के अंतर्गत उन आठ श्रद्धालुओं को सम्मानित किया गया , जिन्होंने दशलक्षण पर्व में दस दिन के व्रत किये थे। नमिता जैन, प्रीति जैन मोहाली , कविता जैन, सोनिया जैन, रानी जैन , अमित जैन ने पुरे 10 दिन के व्रत किये जिसमे भोजन तो दूर पानी भी नहीं लिया जाता। जनित जैन , आदित्य जैन ने  क्रमशः 5,7 दिन के व्रत किये। समाज की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ भी किया गया, जिससे समाज की गतिविधियाँ अब डिजिटल रूप से भी जनसाधारण तक पहुँच सकेंगी। यह वेब साइट नितिन जैन मोहाली व नीरज जैन द्वारा बनाई गयी। साथ ही, समाज के सदस्यों के लिए विशेष पहचान पत्र (ID Cards) भी बनवाकर वितरित किए गए , कार्ड वितरण अध्यक्ष धर्म बहादुर जैन को कार्ड देकर आरम्भ किया गया। विपिन जैन के निर्देशन में बच्चों ने धार्मिक नृत्य एवं भजन प्रस्तुत किये। 
कार्यक्रम का समापन मंगल पाठ एवं "मिच्छामी दुक्कड़म" व क्षमा की भावना के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी ने सात्विक भोजन ग्रहण किया। 
टॉय सिटी से 5०० से अधिक लोगों ने कार्य क्रम में भाग लिया।