निरंकारी सत्संग भवन फेज-6 में जोनल स्तर का इंग्लिश मीडियम समागम आयोजित
- By Vinod --
- Sunday, 10 Aug, 2025

Zonal level English medium gathering organized at Nirankari Satsang Bhawan Phase-6
Zonal level English medium gathering organized at Nirankari Satsang Bhawan Phase-6- मोहालीI निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन व पवित्र आशीर्वाद से स्थानीय निरंकारी सत्संग भवन फेज 6 में जोनल स्तर का इंग्लिश मीडियम समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गीत, स्किट, लघु कवि दरबार आदि के माध्यम से सत्य का संदेश दिया गया।
दिल्ली से आए प्रचारक डॉ प्रोफेसर जी.एस. पोपली जी ने सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का संदेश देते हुए कहा कि इस समागम का उद्देश्य है किसी भी भाषा के मध्यम से आध्यात्मिकता को जोड़ना और नई पीढ़ी तक सत्य का संदेश पहुंचाना। उन्होंने कहा कि प्रभु परमात्मा की जानकारी के लिए भाषा नहीं, भावना जरूरी होती है। प्यार के पुल तथा दीवार रहित समाज की स्थापना के लिए निरंकारी मिशन का यह प्रयास है कि हर पीढ़ी, हर वर्ग और हर भाषा में सत्य की पहचान आसान हो।
उन्होंने कहा कि ब्रह्मज्ञान की प्राप्ति करने के लिए मानव जीवन मिला है।ब्रह्मज्ञान के बाद जहाँ खुद का जीवन खुशहाल हो जाता है, वहीं दूसरों को प्रभु मिलन की इस खुशी में शामिल करने के लिए संत उत्साहित करते है।उन्होंने भगवान गौतम बुद्ध के जीवन का वृतांत से प्रेरणा देते हुए समझाया कि अगर हम किसी को मुस्करा कर मिलेंगे तो निश्चय ही आपको मुस्कराहट ही मिलेगी।
नतीजन पूरे समाज में प्यार, एकत्व, सहनशीलता जैसे सद्गुणों का संभाव बढ़ेगा तथा सुंदर समाज का निर्माण होगा। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक विशेषज्ञों की पुस्तकों को पढ़ने की प्रेरणा देते हुए कहा कि विचारों के आदान प्रदान को समझने के लिए दूसरों के विचारों को भी गहनता से पढ़े ।
चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ पी निरंकारी जी ने संयोजक डॉ जे. के .चीमा जी की ओर से डॉ प्रोफेसर जी.एस. पोपली जी का अभिवादन किया। उन्होंने जोनल स्तर के इंग्लिश मीडियम समागम में बच्चों, युवाओं द्वारा दिए गए प्रेरणा रूप विचारों, गीतों, स्किट आदि में गुरमत की जो शिक्षा दी है, उसे वे नित्य प्रति अपने जीवन में अपनाकर सतगुरु के संदेश को जन जन तक पहुंचाएंगे।