पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने और कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी को किया काबू

पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने और कमानीदार चाकू रखने के मामले में आरोपी को किया काबू

Police Arrested the accused for Selling Liquor Illegally

Police Arrested the accused for Selling Liquor Illegally

पुलिस ने आरोपी को पहले भीं पकड़ चुकी।पकड़ा गया आरोपी शराब बेचने से बाज नहीं आ रहा।

28 मामले एक्साइज एक्ट के दर्ज।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested the accused for Selling Liquor Illegally: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस ने बार बार पकड़े जाने पर शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे आरोपी को फिर गिरफ्तार किया है। जिसके खिलाफ कुल 28 एक्साइज एक्ट के मामले दर्ज पाए गए हैं।पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार निवासी 47 वर्षीय पंकज कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी के दौरान पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक कमानीदार चाकू भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पता चला कि यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की सुपरविजन में रक्षा बंधन के दिन दोपहर के समय एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। समय करीब 4 बजे का होगा।पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हल्लो माजरा स्थित ओपन ग्राउंड कबाड़ी मार्केट के पास पंकज शराब बेच रहा है। मामले की सूचना पाते ही थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से  50 क्वार्टर्स ऑफ सुपर हिम्मत संतरा कंट्री मेड लीकर 180 एमएल इच,34 क्वार्टर्स ऑफ रॉयल जनरल प्रीमियम 180 एमएल इच,16 बोतल ऑफ ब्लू स्टॉक व्हिस्की और तलाशी के दौरान जेब से कमानीदार चाकू बरामद किया। पुलिस  ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी कबाड़ी की दुकान चलाता है। बता दे कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार का कहना है कि अगर किसी भी अपराधी या फिर नशीले पदार्थों की सप्लाई की तो पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। थाना पुलिस ने इससे पहले भी लगातार वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपियों को रिकवरी समेत गिरफ्तार किया है।पुलिस ने हाल ही में चंडीगढ़ के अलग अलग, पंजाब के मोहाली और पंचकूला के थाना क्षेत्र एरिया के अंतर्गत से हुई गोल्ड चैन स्नैचिंग के मामले में कुख्यात स्नैचर और उसके साथी को भी गिरफ्तार कर भारी मात्रा में रिकवरी कर मामले को सुलझा लिया था।