मानवता की सेवा में प्रतिपल हो जीवन, 155 मानवता की सेवा के लिए निरंकारी श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

Life should be spent every moment in the service of humanity

Life should be spent every moment in the service of humanity

Life should be spent every moment in the service of humanity- मनीमाजराI सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद से आज स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन, मौली जागरां मनीमाजरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दिल्ली से आए प्रचारक प्रोफेसर जी.एस.पोपली जी, श्री ओ.पी. निरंकारी जी, ज़ोनल इंचार्ज और मुखी श्री अमरजीत सिंह जी ने समूहिक रूप में अपने कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर कुल 155 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। 

इस अवसर पर रक्तदाताओं व श्रद्धालुओं को सतगुरु के आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रोफेसर जी.एस.पोपली जी ने कहा कि, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के वचनों "मानवता की सेवा में प्रतिपल हो जीवन" को जीवन में अपनाकर मानवता को समर्पित जीवन जीना चाहिए। ऐसे भावों से युक्त होकर जब सेवा की जाती तो वह अपने लिए भी सुखदायी होती हैं औरों के जीवन को भी खुशहाल बना देती है। यही संदेश बाबा हरदेव सिंह जी ने अपने मन वचन व कर्म द्वारा हमें करना सिखाया है। रक्तदान करने से शरीर कई रोगों से मुक्त हो जाता है और नया रक्त जीवन में स्फूर्ति व आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री ओ.पी.निरंकारी जी ने कहा कि सन 1986 से लेकर अब तक कुल 9000 रक्तदान शिविरों में लगभग  15 लाख श्रद्धालुओं ने रक्तदान कर मानव को मानव के लिए जीवन जीने की प्रेरणा दी है। 

इस अवसर पर मनीमाजरा के मुखी अमरजीत जी ने प्रचारक डॉ जी.एस.पोपली जी, श्री ओ.पी. निरंकारी जी, जोनल इंचार्ज एवं क्षेत्रीय संचालक श्री करनैल सिंह जी सहित रक्तदाताओं के रक्तदान शिविर में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी के कथन "मानव रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए" को रक्तदान शिविरों में रक्तदान करके कर्म रूप में अपना रहे हैं। 

चंडीगढ़ जीएमएसएच, सेक्टर 16 से डॉ नीतिका सूर्या के नेतृत्व में 15 मेम्बर्स की आई टीम ने रक्त के यूनिट एकत्रित किए।