चंडीगढ़ प्रशासक और भाजपा नेता संजय टंडन ने रामदबार में एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए किया पौधारोपण

Chandigarh Administrator and BJP leader Sanjay Tandon Planted a Tree
रामदरबार में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन
हर व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो रहा : संजय टंडन
चंडीगढ़। Chandigarh Administrator and BJP leader Sanjay Tandon Planted a Tree: चंडीगढ़ के प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने राजस्थान सेवा परिवार संस्था की ओर से रामदरबार स्थित सामुदायिक केंद्र में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उनके साथ विशेष तौर पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया और भाजपा नेता संजय टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान को आगे बढ़ाते हुए पौधारोपण किया।
भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाली को बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए जो मुहिम शुरू की गई है, उसके साथ बच्चे से लेकर युवा, बुजुर्ग और महिलाएं जुड़ रही हैं। हर व्यक्ति पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक हो रहा है, वह जन्मदिन, सालगिराह और अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों पर पौधारोपण करके प्राकृति को सुरक्षा देने का संदेश दे रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान परिवार सेवा संस्था की ओर से निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान किया और महिलाओं व बुजुर्गों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। उन्होंने रक्तदाताओें का बैज लगाकर हौसला बढ़ाया और प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।
भाजपा नेता ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान के जरिये मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया जा सकता है। युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक होना होगा। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि युवा सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, इसके उनमें समाज सेवा के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा।
इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता, चंडीगढ़ की महापौर हरप्रीत कौर बबला, देवी सिंह, मनोज सोनकर, पवन कुमार, विक्रांत खंडेलवाल, कुंदन बैरवा, शिशपाल गर्ग सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।