BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को किया काबू, चोरी के एक्टिवा स्कूटर बरामद

Police Arrested the accused in the Case of Vehicle Theft

Police Arrested the accused in the Case of Vehicle Theft

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested the accused in the Case of Vehicle Theft: यूटी पुलिस के ऑपरेशन सैल ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सैक्टर 52 के रहने वाले दीपक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते डीएसपी ऑपरेशन सैल विकास श्योकंद की सुपरविजन में पुलिस ने 17 मार्च को रामदरबार स्थित डिस्पेंसरी के पास नाका लगा रखा था। नाके के दौरान पुलिस आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक आरोपी युवक चोरी के एक्टिवा स्कूटर पर सवार होकर आया। जब पुलिस ने एक्टिवा स्कूटर को रोककर कागजात चेक करवाने के लिए बोला तो वह आनाकानी करने लगा। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास चोरी का एक्टिवा है। जो कि एक मामले में थाना 34 में 27 जनवरी 2024 को वांछित था।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई हरियाणा नंबर की एक्टिवा स्कूटर बरामद की।आगे की पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर मंडी ग्राउंड, सेक्टर-45, बुडैल से एक और चोरी की एक्टिवा स्कूटर चंडीगढ़ नंबर भी बरामद की गई है।जो एफआईआर नंबर 157/2025, धारा 303(2) बीएनएस, पुलिस स्टेशन सेक्टर-49, चंडीगढ़ में वांछित था। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने 18 मार्च को जिला अदालत में पेश किया।