BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी की और से रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रेम शम्मी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

Life Time Achievement Award to Ramlila Committee President

Life Time Achievement Award to Ramlila Committee President

चंडीगढ़। Life Time Achievement Award to Ramlila Committee President: जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी की और से एक अच्छी पहल करते हुए कई सालों से रामलीला में किरदार और रामलीला कमेटी के सदस्यों को चंडीगढ़ स्थित सैक्टर 18 टैगोर थियेटर में कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले सेक्टर 24 जय सरस्वती रामलीला कमेटी के अध्यक्ष और कई सालों से शहर की अलग अलग धार्मिक संस्थाओं से जुड़े हुए प्रेम शम्मी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ट्राईसिटी के साथ साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और अलग अलग शहरों में कम से कम 40 साल लगातार रामलीला करने वाले कलाकारों वा रामलीला कमेटियों के साथ लगातार जुड़े हुए राम भक्तों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Life Time Achievement Award to Ramlila Committee President

श्री राम, श्री लक्ष्मण, माता सीता और श्री हनुमान के किरदार निभाने वाले सभी कलाकार अपनी पूरी ड्रेस में मच पर आए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर के पूर्व एमपी सत्यपाल जैन,और गेस्ट ऑफ ऑनर पंजाब के सीनियर पुलिस के अधिकारी के आलावा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार बीएन शर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजन इवेंट डॉयरेक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम टैगोर थियेटर  लगातार कई सालों से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अलग अलग शहरों में होने वाली रामलीला कलाकारों को हर बर्ष की भांति इस बर्ष भी सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में इवेंट डॉयरेक्टर। सुनील शर्मा, प्रदीप रावत राजेश चौहान सलाहकार रमन कुमार गुप्ता और स्टेज सेक्रेटरी प्रदीप ढल्ल मौजूद थे।