BREAKING
पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें

तुलसी वितरण

Tulsi Distribution

Tulsi Distribution

Tulsi Distribution: भारत विकास परिषद् पश्चिम 2 शाखा चंडीगढ़ परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आज यनि कि 10 जुलाई 2024 (बुधवार) को प्रातः काल 6.00 बजे सैक्टर 40 ऐ और 40 बी चंडीगढ़ के पार्क में तुलसी वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में तुलसी के 70 पौधे बांटे गए और साथ में लड्डु देकर सभी का मुंह मीठा करवाया गया। 

इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय समन्वय श्री अजय दत्ता जी और भारत विकास परिषद् पश्चिम 2 शाखा चंडीगढ़ के अध्यक्ष श्री एस सी वडेहरा जी, सचिव श्री राजन खन्ना जी, कोषाध्यक्ष श्री अजय कुमार वर्मा जी, महिला प्रमुख श्रीमती कंचन सैनी जी, शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री तरसेम चंद गोयल जी और श्री महेश चंद गोयल जी, श्री अजय शर्मा जी श्रीमती सीमा नागपाल जी, श्रीमती आरती ढींगरा जी, श्रीमती किरण वालिया जी, श्रीमती दीपिका जी, श्रीमती अनु गुप्ता जी, श्री उदय बीर लाठर जी, श्री सुरिंदर कुमार गोयल जी, श्रीमती सरला जी और कई माननीय सदस्य उपस्थित रहे। अंत में श्री अजय दत्ता जी द्वारा सभी का धन्यवाद किया।