Chandigarh will have 100 charging stations

Chandigarh will have 100 charging stations: चंडीगढ़ में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लगेंगे 100 चार्जिंग स्टेशन, देखें कहां और कब होंगे शुरू

Chandigarh will have 100 charging stations

Chandigarh will have 100 charging stations

बैटरी स्वैपिंग के भी 26 स्टेशन लगाये जा रहे हैं

चंडीगढ़ को जल्द से जल्द कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए 44 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाये जा रहे

लोकल लोग अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को घर के डोमेस्टिक इलेक्ट्रिक कनेक्शन पर भी चार्ज कर सकेंगे

स्लो-रेट पर मॉडरेट चार्जिंग के 8 रुपये प्रति यूनिट, फॉस्ट चार्जिंग पर 10 रुपये प्रति यूनिट, बैटरी स्वैपिंग पर 11 रुपये प्रति यूनिट चार्ज किये जाएंगे

Chandigarh will have 100 charging stations- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)I  (Chandigarh Administration) चंडीगढ़ प्रशासन (Electric Vehicle Policy) इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के पहले दो सालों के अंदर ही शहर भर में 100 पब्लिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा। हर सेक्टर में (Public Charging infrastructure) पब्लिक चार्जिंग इनफ्रास्ट्रक्चर लगाए जाएंगे।

पब्लिक को पारंपरिक वाहनों की जगह (E-Vehicle) ई-व्हीकल प्रमोट करने के उद्देश्य से व कम कार्बन फुट प्रिंट रखने और चंडीगढ़ को जल्द से जल्द कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए (Charging Station) 44 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाये जा रहे हैं। यहां एक साथ 332 (Electric Vehicle) इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज हो सकते हैं। क्रेस्ट के सीईओ देबेंद्र दलाई ने बताया कि शहर में विभिन्न जगहों पर (26 Battery Swaping Station) 26 बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी लगाये जा रहे हैं जहां (Chang Battery) बैटरी बदली जा सकती है। दो फर्मों को यह काम दिया गया है। उन्होंने बताया कि लोकल लोग अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को घर के (Domestic Electric Connection) डोमेस्टिक इलेक्ट्रिक कनेक्शन पर भी चार्ज कर सकेंगे। (Chandigarh) चंडीगढ़ में टैंडर जारी कर जो रेट प्रशासन को मिले हैं वह देश में सबसे कम हैं। जो भी अपने (Electric Vehicle) इलेक्ट्रिक वाहन को इन स्टेशनों पर चार्ज करेगा या बैटरी बदलेगा यूजर से तय रेट चार्ज किया जाएगा। अगर स्लो-रेट पर मॉडरेट चार्जिंग करनी है तो 8 रुपये प्रति यूनिट, फॉस्ट चार्जिंग पर 10 रुपये प्रति यूनिट,(Battery Swaping)  बैटरी स्वैपिंग पर 11 रुपये प्रति यूनिट चार्ज किये जाएंगे।

यहां बता दें कि (Chandigarh Administrator Banwarilal Purohit) चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने बीते दिनों (Electric Vehicle) इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2022 को मंजूरी दी थी ताकि (Chandigarh) चंडीगढ़ को मॉडल ईवी सिटी बनाया जा सके और चंडीगढ़ में दूसरे शहरों की तुलना में सबसे पहले वाहनों से जीरो एमिशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। पांच साल के लिए इस पॉलिसी की अवधि तय की गई थी। 20 सितंबर 2022 को इसे लागू किया गया था। यानि पालिसी 20 सितंबर 2027 तक लागू रहेगी। इसके बाद इसमें तबदीली की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

 

यह भी पढ़ें: