शिमला में रेड रिबिन क्लब द्वारा आयोजित रीजनल क्विज कंपटीशन में चंडीगढ़ की टीम रही विजय

शिमला में रेड रिबिन क्लब द्वारा आयोजित रीजनल क्विज कंपटीशन में चंडीगढ़ की टीम रही विजय

शिमला में रेड रिबिन क्लब द्वारा आयोजित रीजनल क्विज  कंपटीशन में चंडीगढ़ की टीम  रही विजय

शिमला में रेड रिबिन क्लब द्वारा आयोजित रीजनल क्विज कंपटीशन में चंडीगढ़ की टीम रही विजय

सब रीज़नल क्विज कंपटीशन में चंडीगढ़ की लड़कियों  ने मारी बाजी


अर्थप्रकाश |  मोहित पांडेय 


शिमला |
          
      5 मार्च , शिमला में रेड रिबिन क्लब द्वारा आयोजित रीजनल लेवल क्विज कंपटीशन में   चंडीगढ़ एड्स कंट्रोल सोसाइटी की ओर से क्विज में  सोनम ओर अनिशा अरोरा ने मारी बाजी । क्विज में पहले नंबर पर रहते हुए जीता  50,000 रुपए का नगद पुरस्कार  ।
इस क्विज का आयोजन शिमला में स्थित होटल हॉलिडे होम में  किया गया था । 
               रेड  रिबिन क्लब द्वारा आयोजित  क्विज कंपटीशन में हरियाणा, चण्डीगढ़ , दिल्ली ओर जम्मू- कश्मीर  की टीमें प्रतिभागी रही ।
जम्मू कश्मीर की टीम वर्चुअल माध्यम से जुड़ी थी जबकि हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली की टीम शारीरिक रूप से वहां मौजूद थी ।
     क्विज कंपटीशन में चण्डीगढ़  टीम ने पहले स्थान पर रहते हुए  50,000 रुपए जीते  , दूसरे स्थान पर रही जम्मू -कश्मीर की टीम ने 40,000 जबकि तीसरे स्थान पर रही दिल्ली की टीम ने 30,000 ओर चौथे स्थान पर रही हरियाणा की टीम  15,000 का नगद ईनाम जीता । सभी राज्यों की टीमों को साथ में सर्टिफिकेट भी दिए गए। 


 दिल्ली और हरियाणा के बीच टाई हो गया था क्विज 

         सभी सवालों का सही जवाब देते हुए  चंडीगढ़ की टीम शुरुआती दौर से ही पहले स्थान पर रही, जबकि जम्मू -कश्मीर की टीम दूसरे स्थान पर रही पर दिल्ली और हरियाणा की टीम के बीच तीसरे स्थान के लिए  काँटे की टक्कर  हुई । तीसरे स्थान के लिए दोनों टीमों के बीच टाई होने पर दोनों टीमों के बीच टाई ब्रेकर राउंड करवाया गया जिसमें दिल्ली की टीम ने बाजी मारते हुए तीसरे स्थान के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी  । 
 
          इस कार्यक्रम में एड्स कंट्रोल सोसाइटी हिमाचल के राहुल चौहान, एड्स कंट्रोल  सोसाइटी हरियाणा की राखी शर्मा , एड्स कंट्रोल सोसायटी चंडीगढ़ के सुनील, रेड क्रॉस सोसाइटी दिल्ली के राजेंद्र ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दी ।