Chandigarh Sex Racket| चंडीगढ़ में सेक्स रैकेट; पुलिस ने स्पा का मालिक पकड़ा, 4 लड़कियों को जिस्म बेचने के धंधे में लगाया हुआ था
BREAKING
BJP नेता के ड्राइवर की पत्नी से गैंगरेप: मेरठ में लिफ्ट देकर कमरे में ले गए, हाथ-पैर बांधकर दरिंदगी की; पति से लड़कर निकली थी चंडीगढ़ प्रशासक ने स्टैंडिंग कमेटियों की घोषणा की; कई प्रमुख हस्तियों को जगह, देखिए किस कमेटी का कौन अध्यक्ष, कौन सदस्य बनाए गए अरे गजब! 1 घंटे में 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए अफसर; जल संरक्षण जागरूकता अभियान पर निकले थे, बिल बैठा दिया 19 हजार रुपए '75 की उम्र में रिटायर हो जाना चाहिए'; RSS प्रमुख मोहन भागवत का नेताओं को बड़ा संदेश, कहा- किसी और को भी तो मौका मिले पंजाब विधानसभा में अमन अरोड़ा और बाजवा में तेज बहस; सदन को 'स्टेज' कहने पर माहौल गर्म हुआ, BBMB से CISF हटाने का प्रस्ताव पेश

चंडीगढ़ में सेक्स रैकेट; पुलिस ने स्पा का मालिक पकड़ा, 4 लड़कियों को जिस्म बेचने के धंधे में लगाया हुआ था

Chandigarh Sex Racket Busted Spa Center Owner Arrested

Chandigarh Sex Racket Busted Spa Center Owner Arrested

Chandigarh Sex Racket Busted: चंडीगढ़ में सेक्टर-32 स्थित एक स्पा सेंटर में जिस्मानी धंधे का पर्दाफाश होने के बाद थाना-34 पुलिस ने स्पा के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मालिक जीरकपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी मालिक को रिमांड पर लेकर जांच-पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि, पुलिस को सेक्स रैकेट के इस धंधे में शामिल और लोगों की तलाश है।

चार लड़कियों को सेक्स रैकेट से निकाला

जानकारी के मुताबिक, सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेक्टर-32 स्थित इस स्पा सेंटर में फर्जी ग्राहक भेजे थे। स्पा में जब जिस्मानी धंधा चलने का पता चला तो फिर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। इन तीनों में एक ग्राहक था और दो स्पा के ही सदस्य थे। इसके अलावा इस गंदे धंधे में संलिप्त चार लड़कियां मिलीं। जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए नारी निकेतन भेज दिया।