PU BA LLB Final Result- यूआईएलएस में रतिक कपूर ने पाया दूसरा रैंक, हासिल किए 81.86 प्रतिशत अंक

पीयू BA LLB फाइनल रिजल्ट में रतिक कपूर का दूसरा रैंक; 81.86 प्रतिशत अंक हासिल किए, इस उपलब्धि पर सम्मानित हुए

Chandigarh PU Ratik Kapoor Got Second Rank in UILS BA LLB Final Result

Chandigarh PU Ratik Kapoor Got Second Rank in UILS BA LLB Final Result

PU BA LLB Final Result: पंजाब विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) के छात्र रतिक कपूर को हाल ही में निकले फाइनल ईयर (बीएएलएलबी फाइनल) के परीक्षा के नतीजों में दूसरा रैंक हासिल हुआ है। भारत जांगड़ा ने इसी परीक्षा में टॉप किया है। रतिक कपूर ने 81.86 प्रतिशत अंक हासिल किये हैं। यूनिवर्सिटी इंस्टीटयूट आफ लीगल स्टीज (यूआईएलएस) की चेयरपर्सन प्रो. श्रुति बेदी ने उन्हें इस उपलब्धि पर सम्मानित किया है।

पीयू की लीगल एड सोसाइटी के कनवीनर व एडवाइज रहे रतिक

रतिक कपूर मूट कोर्ट सोसायटी के अध्यक्ष भी रहे हैं और पीयू की लीगल एड सोसायटी के कनवीनर व एडवाइजर भी रहे हैं। रतिक कपूर पंजाब में अतिरिक्त महाधिवक्ता, लॉ फैकल्टी की पूर्व डीन एवं पूर्व सीनेटर और चंडीगढ़ की दो बार मेयर रही अनु चतरथ एवं यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर दीपक कपूर के पुत्र हैं।

पढ़ाई में शुरू से ही होनहार रहे रतिक, नाना थे जाने-माने वकील

रतिक ने सेंट जॉन स्कूल सेक्टर 26 में पूरे 10 सीजीपीए के साथ दसवीं परीक्षा पास की थी। पढ़ाई में वह शुरू से ही होनहार रहे हैं। शहर के जाने-माने वकील एवं पीयू के सबसे लंबे वक्त तक सीनेटर रहे जीके चतरथ उनके नाना थे। पंजाब यूनिवर्सिटी में उनकी एक अलग ही साख थी। सरदार बेअंत सिंह के मुख्यमंत्री काल में वह एडवोकेट जनरल भी रहे।

Chandigarh PU Ratik Kapoor Got Second Rank in UILS BA LLB Final Result