Chandigarh Police| चंडीगढ़ में सस्पेंड चल रहे 2 पुलिस इंस्पेक्टर बहाल; एक SI और ASI की भी हुई बहाली, DGP ने जारी किया आदेश

चंडीगढ़ में सस्पेंड चल रहे 2 पुलिस इंस्पेक्टर बहाल; एक SI और ASI की भी हुई बहाली, DGP ने जारी किया आदेश

Chandigarh Police Suspended Inspectors Re-instated

Chandigarh Police Suspended Inspectors Re-instated

Chandigarh Police: चंडीगढ़ में सस्पेंड चल रहे 2 पुलिस इंस्पेक्टर बहाल किए गए हैं। इनके साथ एक सब-इंस्पेक्टर और एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की भी बहाली हुई है। चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी ने इनकी बहाली संबन्धित आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि, सस्पेंड किए जाने वाले पुलिस कर्मियों की बहाली के मामलों की समीक्षा के लिए गठित समिति की सिफारिशों पर इन्हें बहाल किया जा रहा है। इस बहाली का इनके खिलाफ लंबित आपराधिक /विभागीय कार्यवाही पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसके अलावा आदेश में यह भी कहा गया कि, इन्हें संवेदनशील सीटों पर तैनात नहीं किया जाएगा और ये अपने खिलाफ किसी मामले में गवाह को भी प्रभावित नहीं कर सकेंगे।

जिनकी बहाली हुई उनके नाम...

  • 1. इंस्पेक्टर जसविंदर कौर
  • 2. इंस्पेक्टर राजदीप सिंह
  • 3. एसआई सरबजीत कौर
  • 4. एएसआई/एलआर हरभजन लाल
Chandigarh Police Suspended Inspectors Re-instated
Chandigarh Police Suspended Inspectors Re-instated