चंडीगढ़ पुलिस ने मेराथन कर 2022 पुलिस वीक मनाया और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया

चंडीगढ़ पुलिस ने मेराथन कर 2022 पुलिस वीक मनाया और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया

Chandigarh Police Marathon

Chandigarh Police Marathon

चंडीगढ़ ( मनीष कुमार ) : Chandigarh Police Marathon: चंडीगढ़ पुलिस 7 नंबर से 12 नंबर तक पुलिस वीक मना रही हैं इसी के  मध्यनजर चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के दिशार्निर्देश में मनीमाजरा पुलिस डिवीज़न के डीएसपी आएसपीएस एसपीएस सोंधी की सुपरविशन में आईटीपार्क थाना प्रभारी रोहताश यादव , मनीमाजरा थाना प्रभारी जसपाल सिंह, मौलीजागरां थाना प्रभारी जयवीर सिंह राणा की देखरेख में सुबह सुबह मैराथन निकाली गयी l  यह मैराथन आईटीपार्क थाना से लेकर रेलवे लाइट पॉइंट तक निकाली गयी l थाना प्रभारी रोहताश यादव, थाना प्रभारी जसपाल सिंह , थाना प्रभारी जयवीर राणा ने कहा चंडीगढ़ के हर थाना प्रभारी अपने अपने एरिया में कई कार्यक्रम के आयोजन कर रहे हैं l इसी के तहत हमने आईटीपार्क थाना से लेकर रेलवे लाइट पॉइंट तक मेराथन निकाली गयी यह मेराथन करीब 5 किलोमीटर की थी मेराथन में कई प्रतिभागियों ने भाग लिया और विजेताओं को ट्रॉफी और कैश देकर उनकी हौसला अफ़ज़ाई की और उन्हें नशे से दूर रहने का स्लोगन दिया l

यह पढ़ें: बुजुर्गों के प्रति संवेदनहीन हो रहे हैं युवा, उनके लिए समय नहीं: रोहित