चंडीगढ़ के कॉलेजों में ड्रग्स बेचने वाला पकड़ा गया; MBA का स्टूडेंट है, पुलिस के हाथ ऐसे चढ़ा यह शातिर
 
                        Chandigarh Police Arrested Drug Smuggler
Chandigarh Police Arrested Drug Smuggler : चंडीगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई में एक ऐसे ड्रग्स तस्कर को धर दबोचा है| जिसके बारे में बताया जाता है कि वह चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी और विभिन्न कॉलेजों में ड्रग्स बेचने का काम कर रहा था| जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान तनुज गर्ग (23) के रूप में बताई जाती है| आरोपी तनुज शहर के सेक्टर 51 में ही रह रहा था|
पुलिस के हाथ ऐसे चढ़ा यह शातिर
बताते हैं कि, इस शातिर को पकड़ने में चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सफलता पाई है| क्राइम ब्रांच की एक टीम सेक्टर 49 थाने के अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रही थी कि इसी दौरान जब टीम सेक्टर 51 के पास पहुंची तो यह शातिर टीम के सामने शक के घेरे में आ गया| जिसके बाद जब टीम ने इससे पूछताक्ष की और तलाशी ली तो इसके पास से पुलिस को 110 ग्राम चरस बरामद हुई। जहां पुलिस टीम ने तत्काल NDPS एक्ट की धारा में मामला दर्ज करते हुई शातिर को गिरफ्तार कर लिया|
MBA का स्टूडेंट है
बताया जाता है कि, शातिर आरोपी MBA फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है और इसी का फायदा उठाते हुए वह यूनिवर्सिटी और विभिन्न कॉलेजों के स्टूडेंट्स के बीच ड्रग्स बेच पा रहा था| फिलहाल, पुलिस अब इस आरोपी शातिर को रिमांड पर लेते हुए इससे कई अहम जानकारियां हासिल करेगी| पुलिस आरोपी की सप्लाई चेन का भी पता लगाएगी|
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                