चंडीगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा 20 साल का शातिर चोर; शहर से गायब कर रहा था मोटरसाइकिलें, एंड्रॉइड मोबाइल भी चुराए
Chandigarh Police Arrested a Thief Crime News Today
Chandigarh Crime News: चंडीगढ़ में एक शातिर चोर को पुलिस ने दबोचा है। जो कि चंडीगढ़ और आसपास से मोटरसाइकिलों की धड़ल्ले से चोरी कर रहा था। साथ ही यह चोर एंड्रॉइड मोबाइल्स पर भी हाथ साफ करता था। थाना इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने इसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान मौलीजागरा के रहने वाले 20 वर्षीय पंकज के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने चोरी की 6 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इसके साथ ही 5 एंड्रॉइड मोबाइल्स भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने पंकज को जिला अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया था। जिसमें उससे पूछताक्ष की गई।
श्मशान घाट के पास नाका लगाकर गिरफ्तारी
शहर में चोरी की घटनाओं को रोकने के संबंध में एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी मृदुल की तरफ से चोरों की तेजी से धरपकड़ को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार, डीएसपी ईस्ट रजनीश कुमार की सुपरविजन में दड़वा पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुदेश कुमार की टीम ने 21 जुलाई को थाना इंडस्ट्रियल एरिया के अंतर्गत श्मशान घाट के पास नाका लगाया था।
टीम आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने में लगी थी। इसी दौरान आरोपी पंकज हरियाणा नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया। जिसे रोका गया। आरोपी ने मोटरसाइकिल नंबर प्लेट पर कपड़ा लगा रखा था। ऐसा उसने नंबर छिपाने के लिए किया। यह मोटरसाइकिल 21 जुलाई को इंडस्ट्रियल एरिया से चोरी हुई थी। मामले में ई एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि, पुलिस ने नाके पर से आरोपी पंकज को फटाफट गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद ज़िला अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। जिसके बाद आगे की पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चंडीगढ़ और पंचकूला के विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 6 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस ने पूछताछ के दौरान 05 एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए। जो उसने जीरकपुर और पंचकूला से चुराए थे।
रिपोर्ट- रंजीत शम्मी