Chandigarh Police Arrested: चंडीगढ़ पुलिस ने नाबालिग समेत 4 दबोचे,फोन के लिए सिर-जांघ में मारे थे चाकू

Chandigarh Police Arrested: चंडीगढ़ पुलिस ने नाबालिग समेत 4 दबोचे,फोन के लिए सिर-जांघ में मारे थे चाकू

Chandigarh Police Arrested

Chandigarh Police Arrested

चंडीगढ़ । रंजीत शम्मी: Chandigarh Police Arrested: नशे की लत और लग्जरी लाइफ जीने की तमन्ना(desire to live a luxury life) युवाओं को अपराध की दलदल में धकेल रही है। चंडीगढ़ पुलिस ने स्नैचिंग के एक मामले में(in a case of snatching) 4 युवओं को गिरफ्तार किया है। तीन बालिग आरोपियों (three adult accused) की उम्र महज 18 से 22 साल है। एक आरोपी नाबालिग है। सिर्फ एक मोबाइल स्नैच करने के लिए इन्होंने एक युवक की जांघ और सिर पर चाकू से हमला कर दिया।
 पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों को कुछ ही घंटों में किया काबू। पुलिस ने मामले में छीना गया मोबाइल फोन, चाकू और वारदात के समय इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल किया बरामद।

पकड़े गए बालिग आरोपियों की पहचान सांई माजरा निवासी रवि उर्फ चुल्लू (19), मोहाली के मदनपुर निवासी सावन उर्फ जुड्‌डी (22) और मोहाली के गांव लखनपुर निवासी बॉबी (18) के रूप में हुई है। 

आरोपियों की पहचान

पकड़े गए आरोपियों की पहचान साईं माजरा मोहाली के रहने वाले रविउर्फ चुल्लू (19), मदनपुर मोहाली के रहने वाले सावन उर्फ जुड्‌डी (22,) और मोहाली के गांव लखनपुर निवासी बॉबी (18) के रूप में हुई है।   पुलिस ने मामले में नाबालिग आरोपी को तुरंत बाल सुधार गृह में भेज दिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाना 39 पुलिस ने एफ आई आर नंबर 189, धारा 379-बी,34, आईपीसी के तहत बाद में 411 को जोड़ा गया। थाना 39 में मामला दर्ज था। जानकारी के मुताबिक थाना 39 पुलिस को सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी की चाकू की नोक पर मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए चंडीगढ़ पुलिस के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल के दिशा निर्देशों के चलते एएसपी साउथ / वेस्ट मृदुल की सुपरविजन में एक टीम गठित की गई। टीम में थाना 39 प्रभारी इंस्पेक्टर इरम रिजवी, सेक्टर 56 पलसोरा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह और उनकी टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन, चाकू और वारदात के समय इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस रविवार को जिला अदालत में ड्यूटी मजस्ट्रेट के समक्ष पेश करेगी।

मामले का विवरण इस प्रकार है:-

बताया गया कि दिनांक 24 नवंबर 2022 की रात लगभग 08.37 बजे सेक्टर 56 का रहने वाला जख्मी हुआ शिकायतकर्ता आकाश अपने परिवार सहित रहता है। और घटना वाले दिन रात को वह घर से खाना खाकर सैर करने के लिए निकला था। जैसे ही वह सेक्टर 56 स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो इसी दौरान आरोपियों ने उसे घेर कर चाकू की नोक पर मोबाइल फोन छीन लिया। और उसे जख्मी भी कर दिया। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिली कि झगड़ा पेट्रोल पंप सेक्टर 56 के पास हुआ है। मामले की सूचना पाते ही तुरंत थाना 39 प्रभारी इंस्पेक्टर ईरम रिजवी, पीपी पलसोरा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे घटनास्थल का दौरा किया। और घायल हुए युवक को इलाज के लिए सेक्टर-16 अस्पताल ले जाया गया था। थाना पुलिस ने मामले को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया।पुलिस के मुताबिक आरोपी रवि ने शिकायतकर्ता जख्मी हुए आकाश की जेब में से मोबाइल फोन निकाला। जबकि सावन ने चाकू से हमला किया था। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए थे।

यह पढ़ें: