चंडीगढ़ कुमाऊं सभा का मतदान संपन्न, परिणाम का फैसला कोर्ट पर

चंडीगढ़ कुमाऊं सभा का मतदान संपन्न, परिणाम का फैसला कोर्ट पर

Chandigarh Kumaon Sabha

Chandigarh Kumaon Sabha

Chandigarh Kumaon Sabha: कुमाऊ सभा के चुनाव में प्रधान पद पर आमने-सामने की टक्कर 8 साल बाद हुए सभा के चुनाव  अर्थ प्रकाश/ मनीष कुमार  चंडीगढ़ । चंडीगढ़ कुमाऊं सभा के 8 साल बाद हुए चुनाव में जहां 1042 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, वहीं पर सेक्टर- 28 स्थित प्रचीन शिव मंदिर के साथ लगते पार्क में रविवार सुबह से ही मतदाताओं में मतदान के लिए पूरा जोश देखने को मिला। इन चुनाव में प्रधान पद के लिए मनोज रावत व जगदीश शर्मा उर्फ जगत सिंह के बीच सीधा मुकाबला था, जबकि महासचिव पद के लिए दीपक परिहार व राजेंद्र सिंह राणा और होशियार सिंह के बीच मुकाबला था। इसी प्रकार खजांची पद के लिए नारायण सिंह, प्रेम सिंह राणा और महेश चंद्र के बीच मुकाबला था।  जानकारी के अनुसार, रविवार को हुए सभा के चुनाव में 1042 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जबकि 2983 सभा के सदस्य बताएं जाते हैं। इस चुनाव को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है। पिछले दिनों जगदीश शर्मा ने न्यायालय में एक याचिका दायर कर चुनाव की प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की थी। लेकिन सेशन कोर्ट ने मतदान की प्रक्रिया पर रोक न लगाते हुए अगली  तारीख 17 नवंबर निर्धारित की है। अब कोर्ट क्या फैसला लेता है उसके बाद ही परिणाम घोषित किए जाएंगे। बताया जाता है कि इससे पूर्व २०१२ में चुनाव करवाए गए थे, जबकि २०१५ में चुनाव होने थे। लेकिन किसी कारण वश आठ वर्ष तक चुनाव नहीं हो पाए। इसी बीच २०२३ चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन कुछ फर्जी मतदाता बनाने को लेकर सभा के अंदर वाद-विवाद शुरू हो गया। जिसमें बाद यह मामला कोर्ट में चला गया।

यह पढ़ें:

यूटी प्रशासन के सीनियर स्टैंडिंग काउंसल के पद पर तैनात मनीष बंसल ने चुना ऐसा पेशा जिसमें इज्जत और शोहरत के साथ हो दबदबा

क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड मामले में चंडीगढ़ समेत 35 जगहों पर रेड, देखें कौन हैं किंगपिन

चंडीगढ़ में टैक्सियों पर शिकंजा, ज्यादा पैसे मांगें तो यहां करें फोन