चंडीगढ़ जीआरपी थाना ने लूट करने वाले गिरोह का किया परदफ़ाश

चंडीगढ़ जीआरपी थाना ने लूट करने वाले गिरोह का किया परदफ़ाश

Busted a Gang of Robbers

Busted a Gang of Robbers

Busted a Gang of Robbers: पंचकूला की तरफ रेलवे स्टेशन पर सोते हुए यात्रियों के बैग से चोरी से करते थे पैसे और कीमती सामान चोरी। और सोए हुए का फायदा उठाकर मोबाइल फोन भी कर लेते थे। चोरी चंडीगढ़ और पंचकूला के अंदर वारदांतो को अंजाम देकर यूपी हो जाते थे। फरार जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह व जीआरपी थाना के एसएचओ  धर्मपाल सिंह ने बताया कि इन दोनो चोरो ने पंचकूला और चंडीगढ़ ओर अम्बाला में काफी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। दोनो आरोपियों में एक आरोपी का नाम सचिन और राहुल सोनी है। जो कि यूपी के रहने वाले है। सचिन यूपी के गाजीपुर और राहुल सोनी मोदीनगर का रहने वाला है। दोनो आरोपी चंडीगढ़ पंचकूला में वारदात करके अपने घर यूपी चले जाते थे दोनो आरोपियों को आज पंचकूला कोर्ट में पेश करके अम्बाला जेल भेज दिया गया