शिवरात्रि के मौके पर बम बम भोले के जयकारों से गूंजा चंडीगढ़

शिवरात्रि के मौके पर बम बम भोले के जयकारों से गूंजा चंडीगढ़

Mahashivaratri 2023

Mahashivaratri 2023

आज महां-शिवरात्रि को लेकर शहर के तमाम मंदिरों में लगा शिव भक्तों का तांता

चंडीगढ़, 18 फरवरी: Mahashivaratri 2023: आज चंडीगढ़ में महांशिवरात्रि पर्व(mahanshivratri festival) बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस पर्व को लेकर शहर के तमाम मंदिरों को बड़े ही खूबसूरत ढंग के साथ सजाया गया(elegantly decorated) और विशेष पूजा अर्चना की गई। शिवरात्रि को लेकर आज सुबह से ही शहर के मंदिरों में शिव भक्तों(Shiva devotees) का तांता लगा रहा।  शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग सभी मंदिर प्रबंधक कमेटियों(Temple Management Committees) की ओर से आज खास प्रबंध किये गए थे। यहां श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 में भी मंदिर कमेटी की ओर से शिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की  सुविधा के लिए ख़ास प्रबंध किये गए थे। आज यहां शिवालय पर जलाभिषेक को लेकर मंदिर परिसर के अंदर और बाहर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइनें लगी रही। श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 46 के अध्यक्ष जतिंदर भाटिया ने बताया आज महांशिवरात्रि के पर्व को लेकर मंदिर परिसर में विशेष प्रबंध किये गए थे।

Mahashivaratri 2023

विशेष तौर पर सेवादार तैनात किये गए / specially deployed servicemen

श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए मंदिर परिसर में प्रवेश करने को लेकर कतार बनाने से लेकर मंदिर परिसर में माथा टेकने तक विशेष तौर पर सेवादार तैनात किये गए थे। बजुर्गों के लिए बिना लाइन के माथा टेकने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर में ही श्रद्धालुओं के लिए एक स्वस्थ जाँच शिविर का भी आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि पर्व पर मंदिर में सुबह ध्वजारोहण के बाद हवन कर पूजा अर्चन की गई। दोपहर महिला संकीर्तन मंडली सेक्टर 46 की ओर से कीर्तन किया गया। इसके बाद रात्रि को मंदिर के पुजारी पंडित शैलेन्द्र, हरिकिशन, राहुल और गोपाल जी की ओर से 'चार पहर' की पूजा की गई। उन्होंने बताया कि मंदिर में केसर और सूखे मेवे वाले दूध, फल और पकोड़ों का प्रसाद बांटा गया। उन्होंने शिवरात्रि को लेकर प्रसाद और अन्य कार्यों कि लिए समाग्री देने वाले सभी प्रभु भक्तों का धन्यवाद किया। आज शिवरात्रि कि मौके पर मंदिर कमेटी के सुशील सोफ्ट, राकेश जोशी, आरके आनंद, एएन त्रिखा, अशोक भगत, सुमत गुप्ता, राकेश सेठी, नरिंदर भाटिया, ओपी मिगलानी और ओपी सचदेवा ने विशेष तौर पर सेवा में योगदान दिया।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़: सिलेंडर लीक होने से लगी आग, 3 झुलसे; पढ़ें कैसे हुआ हादसा

चंडीगढ़ में एजुकेशन डायरेक्टर को NCSC का नोटिस; महिला टीचर को बेइज्जत करने का मैटर, आयोग बोला- 15 दिन में रिपोर्ट, वर्ना पावर का इस्तेमाल होगा

चंडीगढ़ में भी विकलांगों को यूडीआईडी ​​​​कार्ड  किए जा रहे जारी