Chandigarh Congress and BJP Councillors joins AAP News

चंडीगढ़ कांग्रेस पार्षद गुरबख्श रावत के AAP ज्वाइन करने की खबर; साथ में BJP का भी एक पार्षद था मौजूद, पढ़िए वायरल तस्वीर की कहानी

Chandigarh Congress and BJP Councillors joins AAP News

Chandigarh Congress and BJP Councillors joins AAP News

Chandigarh Congress and BJP Councillors joins AAP News: चंडीगढ़ में मेयर चुनाव बेशक संपन्न हो गया हो लेकिन इस बीच वायरल हुई एक तस्वीर कई अटकलों को जन्म दे गई है। इस तस्वीर को लेकर चर्चाएं लगातार जारी हैं और राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है। हालांकि, इस वायरल तस्वीर को फेक बताया गया है। दरअसल, मेयर चुनाव के एन मौके पर अचानक सामने आई इस वायरल तस्वीर में चंडीगढ़ कांग्रेस की स्टार पार्षद गुरबख्श रावत के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की झलख देखी गई। खबर फ़ैल गई कि, पार्षद गुरबख्श रावत आप में शामिल हो गई हैं।  लेकिन बाद में पता चला कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है।

चंडीगढ़ कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर इस तस्वीर को फेक बताया और कहा कि आम आदमी पार्टी घटिया राजनीती पर उतारू है। पार्षद गुरबख्श रावत कांग्रेस में ही हैं। वह कहीं नहीं गईं हैं। इस दौरान वीडियो में पार्षद गुरबख्श रावत भी नजर आईं और उन्होंने भी इस तस्वीर का खंडन किया। खैर ये तो बात थी गुरबख्श रावत की। लेकिन मामला यहां नहीं थमा। बाद में यह चर्चा भी तेज हो गई कि गुरबख्श रावत के अलावा BJP के एक पार्षद ने भी आप पार्टी ज्वाइन की है। लेकिन BJP पार्षद को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई। कहा जा रहा है कि,  गुरबख्श रावत के साथ भाजपा का एक पार्षद भी था। दोनों पार्षदों को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलवाया गया था।

चंडीगढ़ आप सह-प्रभारी का बयान

इधर, रिपोर्ट्स के अनुसार चंडीगढ़ आप सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा का इस पर बयान सामने आया है। छाबड़ा ने गुरबख्श रावत पर बयान देते हुए कहा कि, यह लगभग एक महीने पुरानी तस्वीर है। रावत पार्टी में शामिल होने के बाद बैकआउट कर गई थीं। वहीं बीजेपी के पार्षद के आप में शामिल होने पर छाबड़ा ने कहा कि,  ये कांग्रेस का ही पार्षद है, जिसे बीजेपी ने तोड़ लिया था। छाबड़ा के मुताबिक, कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्षद पंजाब सीएम हाउस पहुंचे थे। लेकिन बाद में दोनों ही बैकआउट कर गए।