Chandigarh Clubs Blasts Accused: चंडीगढ़ के क्लबों में धमाके करने वाले गिरफ्तार! क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ने की खबर
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

चंडीगढ़ के क्लबों में धमाके करने वाले गिरफ्तार! क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ने की खबर, लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ के नाम से आई थी पोस्ट

Chandigarh Clubs Blasts Accused Arrested Crime Latest News

Chandigarh Clubs Blasts Accused Arrested Crime

Chandigarh Clubs Blasts Accused: चंडीगढ़ में 26 नवंबर को सुबह तड़के सेक्टर-26 स्थित दो क्लबों के बाहर बैक टू बैक दो धमाकों से दहशत फैलाने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो दो से तीन आरोपियों को चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की टीम ने हरियाणा और पंजाब से गिरफ्तार किया है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक चंडीगढ़ पुलिस की ओर से आधिकारिक तौर से इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

गौरतलब है कि, चंडीगढ़ के क्लबों में धमाकों के बाद एसएसपी कंवरदीप कौर ने आरोपियों को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच, ऑपरेशन सेल और डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की जाइंट टीम गठित की थी। जिसके बाद टीम द्वारा पंजाब और हरियाणा में आरोपियों की धरपकड़ के लिए तेजी से कार्रवाई की जा रही थी।

धमाकों में नहीं पहुंचा था किसी को नुकसान

दोनों ही धमाकों में किसी के हताहत या घायल होने की खबर नहीं आई थी। लेकिन दोनों क्लबों में खिड़कियों-शीशों को नुकसान पहुंचा। बताया गया कि दोनों क्लबों में एक क्लब (सेविले क्लब) मशहूर सिंगर/रैपर बादशाह का है तो वहीं दूसरा क्लब 'डी-ओरा' है। जिसका मालिक कोई और है।

चंडीगढ़ पुलिस गहन तरीके से इन धमाकों की जांच-पड़ताल में जुट गई थी। घटना के बाद बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर विस्फोटक पदार्थ के सैंपल्स इकट्ठा किए थे।

लॉरेंस गैंग ने ली चंडीगढ़ के क्लबों में धमाकों की जिम्मेदारी

इन धमाकों के बाद लॉरेंस गैंग के गोल्डी बराड़ के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई थी। गोल्डी बराड़ के नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा गया था कि, ''दोनों क्लबों के मालिकों को रंगदारी (प्रोटेक्शन मनी) के लिए कॉल किया गया था लेकिन रिसीव नहीं किया। अब जब ये फोन नहीं उठा रहे थे तो कान खोलने के लिए धमाके किए गए।

पोस्ट में मशहूर सिंगर/रैपर बादशाह का भी नाम था। आगे कहा गया कि, इससे बड़ा भी बहुत कुछ हो सकता है।'' इस पोस्ट के सामने आने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने इस सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता को लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी थी।

लॉरेंस गैंग ने ली चंडीगढ़ के क्लबों में धमाकों की जिम्मेदारी; रैपर बादशाह को धमकी, पोस्ट में कहा- 'फोन नहीं उठा रहे थे तो कान खोल दिए..